trendingVideoshindi4100468

Taiwan Typhoon News Update: कई लोग घायल, गाड़ियों के शीशे चकनाचूर, तूफान में तिनके की तरह उड़ा सामान

Video ThumbnailPlay icon

ताइवान में तूफान ‘हाइकुई' ने कहर मचाया, कई इलाकों के तेज हवाएं चलीं. तूफान ‘हाइकुई' के असर से ताइवान के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली. शक्तिशाली तूफान हाइकुई में 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर. हाइकुई 3 सितंबर की सुबह करीब 3:40 पर ताइवान के शहर डोंगे से टकराया. रविवार को कार्यालय, स्कूल, हवाई यातायात, रेल परिवहन और बोट सर्विस को बंद किया गया. तूफान ने भारी तबाही मचाई, जगह-जगह बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से गाड़ियां हुईं डैमेज. तूफान के दौरान हजारों घरों में बिजली गुल रही. 11 शहरों और काउंटी से 7000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया. तूफान ‘हाइकुई' के दौरान 137 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं. तूफान ‘हाइकुई' ताइवान को पार करने के बाद चीन की ओर बढ़ेगा

LIVE COVERAGE