trendingPhotosDetailhindi4011719

Health Tips: हल्दी वाले दूध के हैं बड़े फायदे माइग्रेन, अनिद्रा जैसी बीमारियों में जादू जैसा करती है काम

हल्दी दूध पीने के फायदे के बारे में सब जानते हैं. बहुत सी बीमारियों में भी इस घरेलू उपचार से आपको राहत मिल सकती है.

  •  
  • |
  •  
  • Feb 23, 2022, 10:40 PM IST

हल्दी का दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. बच्चों और बुजुर्गों को तो अक्सर हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है. बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं जिनमें हल्दी वाला दूध रात को पीने से काफी आराम मिलता है. जानें हल्दी दूध पीने के ऐसे ही फायदे.

1.माइग्रेन में मिलता है हल्दी दूध से आराम

माइग्रेन में मिलता है हल्दी दूध से आराम
1/5

अगर आपको माइग्रेन की शिकायत है तो रोज रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने की आदत डाल लें. माइग्रेन की परेशानी में दूध हल्दी पीने से बहुत लाभ मिलता है. इससे अच्छी नींद भी आती है.



2.अनिद्रा की शिकायत है तो भी आजमाएं यह नुस्खा

अनिद्रा की शिकायत है तो भी आजमाएं यह नुस्खा
2/5

पिछले कुछ दिनों से आपकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है. रात को अक्सर आपकी नींद टूट जाती है और फिर देर तक नहीं आती है तो हल्दी वाला दूध पीकर सोना शुरू कर दें. गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से नींद नहीं आने की शिकायत दूर होती है.



3.गैस की परेशानी से भी मिलती है राहत

गैस की परेशानी से भी मिलती है राहत
3/5

गैस और कब्ज की परेशानी में भी हल्दी दूध पीने से आराम मिलता है. दूध नॉर्मल टेम्प्रेचर का होना चाहिए ज्यादा गर्म नहीं. रोज रात को हल्दी वाले दूध में 2-3 दाने चीनी या मिश्री के डालकर सोएं. कुछ ही दिनों में कब्ज और गैस की परेशानी से राहत मिल जाएगी. 



4.बच्चों की इम्युनिटी बढ़ती है

बच्चों की इम्युनिटी बढ़ती है
4/5

हल्दी को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है. बच्चों को अक्सर ही मौसम बदलने पर सर्दी-खांसी जैसी परेशानी हो जाती है. रात में सोने से पहले बच्चों को हल्दी वाला दूध पिलाएं, इससे बदलते मौसम में भी उनकी इम्युनिटी मजबूत होती है.



5.जल्दी ठीक होते हैं चोट

जल्दी ठीक होते हैं चोट
5/5

बच्चों को खेलने-कूदने में अक्सर चोट लग जाती है या बहुत थक जाने पर पैरों में, शरीर में दर्द होता है. रात को सोत समय बच्चों को हल्दी वाला दूध पीना चाहिए. इससे चोटों से आराम मिलता है. हल्दी में रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है और इसका सेवन सबके लिए ही फायदेमंद है.



LIVE COVERAGE