trendingPhotosDetailhindi4024643

Parenting Tips: बच्चों को जिम्मेदार बनाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान, फाॅलो करें ये टिप्स

जरूरी है कि बचपन से ही बच्चों को जिम्मेदार बनाया जाए. गुड पेरेंटिंग के ​लिए अपना सकते हैं ये टिप्स...

पेरेंट्स (Parents) चाहते हैं कि उनका बच्चा जिम्मेदार बने. ताकि वह अपनी लाइफ (Life) के सभी डिसिजन खुद ले सके लेकिन कुछ बच्चे बहुत लापरवाह (Careless) होते हैं. यह बचपन से सही सीख न देने का ही असर होता है. शुरुआत से बच्चों को लापरवाही करने पर रोका नहीं जाता है इसलिए बड़े होकर भी उन्हें यही आदत पड़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही जिम्मेदार बनाया जाए. ऐसा करना पेरेंट्स और बच्चों दोनों के लिए फायदेमंद है. बच्चे को शुरुआत से ही जिम्मेदार बनाने के लिए आप नीचे दिए हुए टिप्स अपना सकते हैं. 
 

 

 

1.बच्चों को काम करना सिखाएं

बच्चों को काम करना सिखाएं
1/4

काम करते-करते बच्चे खुद-ब-खुद जिम्मेदार बन जाते हैं. आप भी कोशिश करें की अपने बच्चों से थोड़ा-थोड़ा काम करवाएं. ऐसा करने पर उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास रहता है. 



2.सही और गलत के बीच अंतर सिखाएं

सही और गलत के बीच अंतर सिखाएं
2/4

अगर शुरुआत से ही बच्चों को सही और गलत के बीच अंतर सिखाया जाए तो वह हमेशा अपनी जिम्मेदारी समझेंगे. बड़े होकर उनमें लापहरवाही करने की आदत नहीं आएगी.
 

 



3. निर्णय लेना सिखाएं

 निर्णय लेना सिखाएं
3/4

कोई भी काम करने पर ही आता है. ऐसे में अपने बच्चे को उसके खुद के फैसले खुद लेने दें. उदाहरण के लिए घूमने कब और कहां जाना है या स्कूल के चार्ट पर किस तरह की ड्रॉइंग करनी है. ऐसे फैसले उन्हें खुद लेने दें. 

 



4.भरोसा करें

भरोसा करें
4/4

बच्चे में आत्मविश्वास लाने के लिए जरूरी है कि पेरेंट्स उनपर भरोसा जताएं. ऐसा करने से उनमें आत्मविश्वास आता है और वह जिम्मेदार बन पाते हैं. 



LIVE COVERAGE