Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Dark Neck Remedies: काली गर्दन को 20 मिनट में करें साफ, आलू रस, नींबू, उबटन करेंगे कमाल

Dark Neck साफ करने के लिए कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें, 20 मिनटों में गर्दन का कालापन साफ हो जाएगा, जानिए क्या

Dark Neck Remedies: काली गर्दन को 20 मिनट में करें साफ, आलू रस, नींबू, उबटन करेंगे कमाल

Dark Neck Remedies: काली गर्दन को 20 मिनट में करें साफ

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Dark Neck Home Remedies- ब्यूटीफुल चेहरे और स्किन के लिए हम क्या नहीं करते हैं लेकिन अगर उसमें शरीर का एक अंग भी दाग वाला हो तो खूबसूरती पर दाग लग जाता है. आपने कई लोगों के गर्दन में काले निशान (Dark Neck Causes) या फिर कहें काले दाग देखें होंगे, यह कोई स्किन डिजीज नहीं है बल्कि बस पसीने की वजह से मैल जम जाता है. उसे साफ करने के लिए हम आपको कई ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिससे 20 मिनट में आपकी गर्दन साफ होने लगेगी.

Home Remedies (घरेलू इलाज)

बेकिंग सोडा, लेमन ब्लीच, नींबू के रस में शहद मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं, ओट स्क्रब, बेकिंग सोडा, आलू का रस, दही, उबटन, खीरा, कच्चा पपीता आदि. ये सारी चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगी और आप इन्हें झट से इस्तेमाल भी कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- चेहरे को खूबसूरत बनाती है फिटकरी, मिट जाते हैं दाग-धब्बे

बेकिंग सोडा (Bakin Soda)

दाग हटाने में यह बहुत मददगार है. लंबे समय तक इसके यूज से आपकी स्‍किन में चमक भी आ सकती है क्‍योंकि यह स्‍किन को अंदर तक पोषण देता है. इसका पेस्‍ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा और पर्याप्त पानी लें,  इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और सूखने दें. सूख जाने के बाद इसे रगड़ें और फिर धो लें 

Dark Neck Remedies: काली गर्दन को 20 मिनट में करें साफ

आलू का रस (Potato Juice)

आलू को छीलकर उसका रस निकालें और फिर उसे गर्दन में घिस लें, थोड़ी देर छोड़ने के बाद उसे रगड़ लें, फिर देखें कैसे गर्दन साफ होती है, यह ब्लीचिंग जैसा काम करता है 

उबटन  (Besan)

आप चाहें तो दही और बेसन का उबटन बना लें, या फिर गुलाब जल डालकर मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर काली जगह पर लगाएं, धीरे धीरे सूखते ही सारा मैल उतर जाएगा, कोशिश करें कि गुनगुने पानी से ही धोएं, इससे गंदगी निकलती है

Dark Neck Remedies: काली गर्दन को 20 मिनट में करें साफ

यह भी पढ़ें- हिचकी रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

दही और नींबू 

दही में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं, जो नींबू के साथ मिलाने पर स्‍किन का टोन हल्‍का करते हैं, इस पेस्‍ट को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर गर्दन पर लगाएं, इसे लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें

Dark Neck Remedies: काली गर्दन को 20 मिनट में करें साफ

खीरा, कच्चा पपीपा भी घिसने से आपका मैल उतरेगा और दाग चला जाएगा, गर्दन बिल्कुल साफ लगने लगेगी. आप एप्पल विनेगर से भी इसे साफ कर सकते हैं. 

 

यह भी पढ़ें- नीम-एलोवेरा एक साथ लगाकर देखें क्या असर आता है, खिल उठेगा चेहरा

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement