Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

World Expensive Sarees: ये लखटकिया साड़ियां क्या आपके वार्डरोब में हैं? एक की कीमत में आ सकती है कार तक

Expensive Saree: भारत में साड़ियों का बाजार बहुत बड़ा है. बाजारों में आपको नॉर्मल 500-1000 से लेकर लाखों तक की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी.

World Expensive Sarees: ये लखटकिया साड़ियां क्या आपके वार्डरोब में हैं? एक की कीमत में आ सकती है कार तक

World Expensive Sarees: ये लखटकिया साड़ियां क्या आपके वार्डरोब में हैं?

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: देश व दुनिया में आधुनिक पश्चिमी सभ्यता का चलन बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद भी भारत ने अपनी पुरानी परंपराओं और सभ्यता को संभाल रखा है. भारत में भले ही पश्चिमी सभ्यता का खान-पान और पहनावा देखने को मिलता है लेकिन आज भी भारत में साड़ियों (Indian Saree) का बाजार बहुत बड़ा है. बाजारों में आपको नॉर्मल 500-1000 से लेकर लाखों तक की साड़ियां (Most Expensive Saree) देखने को मिल जाएंगी. आज हम आपको ऐसी ही साड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. इन साड़ियों (Indian Culture Dress) को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पहना व पसंद किया जाता है. भारतीय बाजारों में कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन से लेकर क्रेप तक कई तरह की साड़ियां मिल जाती है. 

संबलपुरी साड़ी 
संबलपुरी साड़ी का कपड़ा बहुत ही महंगा होता है. साड़ी को बनाने से पहले धागों को रंगा जाता है. धागों की रंगाई के बाद श्रमिक इसे अपने हाथों से तैयार करते हैं. साड़ी को रंगाई की प्रक्रिया से चमकदार बनाया जाता है. धांगों की रंगाई करने की वजह से इस साड़ी की चमक फीकी नहीं पड़ती है. यह भारतीय बाजारों में महंगी साड़ियों में से एक है. इसकी कीमत लाखों रुपए तक होती है. 

कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ी को साड़ियों की रानी भी कहा जाता है. यह साड़ी कांजीवरम में पाए जाने वाले पारंपरिक बुने हुए रेशम से बनाई जाती है. इस साड़ियों में फ्लोरल बूट्स, चेक्स, स्ट्राइप्स आदि का डिजाइन बना होता है. यह साड़ी भारतीय बाजारों में यह साड़ी 12 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक मिलती है. 

यह भी पढ़ें- कद्दू का जूस ही नहीं, बीज से भी होता है वजन कम, इसके और भी हैं फायदे

करहुआ कटवर्क साड़ी
आपने फेमस बनारसी साड़ी के बारे में जरूर सुना होगा. हालांकि यहां पर मिलने वाली करहुआ कटवर्क साड़ी भी वाराणसी की फेमस साड़ी में से एक हैं. इस साड़ी को दो कारीगर में मिलकर तैयार करते हैं. यह साड़ी खूबसूरत कटवर्क की वजह से बहुत महंगी होती है. साड़ी की कीमत 5 हजार रुपए से लेकर 5 लाख तक होती है. 

पाटन पटोला साड़ी
यह साड़ी गुजरात के पाटन में बनाई जाती है और इसे बनाने के लिए पटोला कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है. इसी वजह से इसे पाटन पटोला साड़ी कहते हैं. पाटन पटोला साड़ी को 3 से 4 महीने में तैयार किया जाता है. यह साड़ी 3 हजार रुपए की कीमत से लेकर 1 लाख रुपए तक मिलती है. 

यह भी पढ़ें- इन मौकों पर Disha Patani और उनके बॉयफ्रेंड Aleksandar Alex ने सभी को कर दिया हैरान, तस्वीरें देख छूट जाएंगे पसीने

मूंगा सिल्क साड़ी
यह साड़ी आपको बाजार में पीले और गोल्डन कलर में ग्लोइग टेक्सचर के साथ मिल जाएगी. इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यहीं है कि इसकी पुरानी होने के साथ-साथ चमक बढ़ जाती है. मूंगा सिल्क साड़ी को आप बाजार में 2 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक में आप खरीद सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement