trendingNowhindi4033471

Ashadh Month 2022 Vrat Tyohar List: शास्त्रों में आषाढ़ माह को माना गया है उत्तम माह, जानिए त्योहार और व्रतों की लिस्ट

Ashadh Month 2022: शास्त्रों में इस माह को उत्तम महीना बताया गया है, इस महीने में पूजा-पाठ करने से भक्तों को धन, भाग्य की प्राप्ति होती है.

Ashadh Month 2022 Vrat Tyohar List: शास्त्रों में आषाढ़ माह को माना गया है उत्तम माह, जानिए त्योहार और व्रतों की लिस्ट
आषाढ़ माह 2022

डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार 15 जून से आषाढ़ महीना (Ashadh Month 2022) शुरु हो चुका है. इस महीने में मिथुन संक्रांति, योगिनी एकादशी, देव शयनी एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, आषाढ़ अमावस्या जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत एवं पर्व मनाए जाएंगे. बता दें कि 13 जुलाई को आषाढ़ माह खत्म हो रहा है. आषाढ़ माह को शास्त्रों में भी उत्तम महीना बताया गया है. इस महीने में पूजा-पाठ करने से भक्तों को धन, भाग्य और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इस माह में भगवान सूर्य के साथ-साथ वरुण देव की भी पूजा की जाती है. आषाढ़ माह में व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही इस माह (Ashadh Month 2022 Important Dates) में गुरु पूर्णिमा के दिन महर्षि वेदव्यास जी की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं आषाढ़ माह में किस दिन मनाए जाएंगे ये पर्व. 

Yogini Ekadashi 2022: इस दिन व्रत रखने से स्वर्ग मिला था युधिष्ठिर को, जानिए महत्व और पूजा विधि

आषाढ़ माह 2022 व्रत और त्योहार लिस्ट (Ashadh Month 2022 Vrat Tyohar List)

मिथुन संक्रांति, आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा 15 जून, बुधवार
कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 17 जून, शुक्रवार
कालाष्टमी व्रत, मासिक जन्माष्टमी 20 जून, सोमवार
योगिनी एकादशी 24 जून, शुक्रवार
प्रदोष व्रत 26 जून, रविवार
मासिक शिवरात्रि 27 जून, सोमवार
आषाढ़ अमावस्या 29 जून, बुधवार
गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ, चंद्र दर्शन 30 जून, गुरुवार
जगन्नाथ रथ यात्रा 01 जुलाई, शुक्रवार
विनायक चतुर्थी व्रत 03 जुलाई, रविवार
स्कंद षष्ठी 04 जुलाई, सोमवार
गौरी व्रत 09 जुलाई, मंगलवार
देवशयनी एकादशी, वासुदेव द्वादशी, चातुर्मास प्रारंभ 10 जुलाई, रविवार
सोम प्रदोष व्रत 11 जुलाई, सोमवार
जयापार्वती व्रत 12 जूलाई, मंगलवार
आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा

13 जुलाई, बुधवार

Puja Vidhi: कभी न चढ़ाएं भगवान को टूटे चावल, हो सकती है यह दिक्कत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.