trendingNowhindi4031409

Ganga Dussehra 2022: इस दिन धरती पर अवतरित हुई थीं मां गंगा, जानिए तिथि और महत्व

Ganga Dussehra के दिन गंगा नदी में स्नान करने और दान-धर्म करने से कई प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.

Ganga Dussehra 2022: इस दिन धरती पर अवतरित हुई थीं मां गंगा, जानिए तिथि और महत्व
मां गंगा

डीएनए हिंदी: हर साल जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 9 जून 2022 को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां गंगा इसी दिन धरती पर अवतरित हुई थीं. इस तिथि के दिन 10 योग संयोग विद्यमान थे. माना यह भी जाता है कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से और दान-धर्म करने से कई प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जल, फल, वस्त्र आदि दान करने से कई प्रकार के लाभ होते हैं. 

गंगा दशहरा तिथि और समय

हिंदू पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा पर्व 9 जून 2022, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. तिथि का आरंभ सुबह 8:21 से होगा और समाप्त 10 जून 2022 को सुबह 7:25 पर होगा.

Vastu Tips: आर्थिक तंगी से बचने के लिए करें ये उपाय, मालामाल हो जाएंगे आप

इन 10 चीजों का दान है शुभ

मान्यता यह है कि गंगा दशहरा के दिन 10 बार गंगा नदी में डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं. साथ ही कहा गया है कि 10 चीजों के दान से व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन जल, फल, अन्न, वस्त्र, पूजन व सुहाग सामग्री, नमक, तेल, गुड़ और स्वर्ण दान करने का विशेष महत्व है. शास्त्रों में यह भी बताया गया है प्यासे को पानी पिलाने से तपस्या के बराबर फल मिलता है.

गंगा दशहरा का महत्व

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन धरती पर मां गंगा का अवतरित हुई थीं. वह भोले शंकर की जटाओं से निकलकर धरती पर आई थीं. मान्यता यह भी है कि राजा सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार मां गंगा से ही हुआ था. इसलिए इस दिन गंगा में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है.

Vastu Tips: इन चीजों का हाथ से गिरना होता है बेहद अशुभ, ना करें नजरअंदाज

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.