trendingPhotosDetailhindi4034127

Vastu Tips for Couples: घर के गमले में लगाएं ये फूल, बनने लगेंगे बिगड़े संबंध

कई बार वास्तु की गड़बड़ी के वजह से पति-पत्नी के संबंधों में खटास आने लगती है. इस प्यारे रिश्ते को सिंचने के लिए भी खुछ खास वास्तु टिप्स हैं.

घर और परिवार में सुख शांति के लिए वास्तु (Vastu Tips) को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का पालन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. वास्तु टिप्स (Vastu Tips) में कई ऐसी बातें बताई गई हैं जो रिश्तों को बचाने में भी मदद करते हैं. आइए जानते हैं वास्तु के किन उपायों से लाया जा सकता है रिश्तों में मिठास. 

1.Vastu Tips: चमेली का फूल

Vastu Tips: चमेली का फूल
1/4

वास्तु के अनुसार चमेली के फूल का सुगंध घर में सकारात्मकता आती है. साथ ही रिश्तों में मिठास भी बनी रहती है. इसकी खुशबू मन को शांत करता है. घर के किसी भी कोने में इसे आप रख सकते हैं.



2.कमल का फूल 

कमल का फूल 
2/4

आध्यात्मिक दृष्टि से कमल फूल बहुत महत्वपूर्ण है. इसका संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर के पूर्व दिशा में इस फूल को लगाना चाहिए. 



3.Vastu Tips: लाल गुलाब का फूल

Vastu Tips: लाल गुलाब का फूल
3/4

लाल गुलाब को वास्तु में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. यह फूल रिश्तों में आ रही कड़वाहटों को दूर कर सकता है. इसको आप घर में उगा सकते हैं. बेडरूम में इस फूल का होना बहुत शुभ माना जा रहा है. 



4.सदाबहार के फूल

सदाबहार के फूल
4/4

वास्तु क अनुसार सदाबहार फूल भी प्रेम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसे प्रेम प्रतीक माना गया है. इसे घर के घर के बाहर लगाने से नकारात्मकता दूर रहती है और घर में झगड़े भी नहीं होते हैं.



LIVE COVERAGE