trendingPhotosDetailhindi4040548

Vastu Tips for Bedroom: भूलकर भी मनी बैग-किताब को न रखें सिरहाने के पास, जीवन में भर जाएगा तनाव

अधिकतर लोगों को आदत होती है अपने तकीये के नीचे या फिर सिरहाने पर कुछ रखकर सोने की. कई लोग तो पानी की बोतल (Water bottle) या फिर पैसों की बैग (Money Bag) लेकर सोते हैं (Sleeping time) लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. वास्तु के हिसाब से इससे घर और आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आती है और आर्थिक परेशानी भी होती है

  •  
  • |
  •  
  • Jul 21, 2022, 05:25 PM IST

डीएनए हिंदी: अधिकतर लोगों को आदत होती है अपने तकीये के नीचे या फिर सिरहाने पर कुछ रखकर सोने की. कई लोग तो पानी की बोतल (Water bottle) या फिर पैसों की बैग (Money Bag) लेकर सोते हैं (Sleeping time) लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. वास्तु के हिसाब से इससे घर और आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आती है और आर्थिक परेशानी भी होती है

1. मनी बैग 

 मनी बैग 
1/6

अपने सिरहाने या फिर तकीये के नीचे पैसों का बैग रखकर कभी न सोएं, इससे आपको पैसों की तंगी होती है और जीवन में विघ्न भी आते हैं 
 



2.चाकू 

चाकू 
2/6

चाकू लेकर सोने से आपके जीवन में विघ्न आते हैं, वास्तु के अनुसार चाकू या कोई भी कूटने वाली चीज अपने सिर के पास ना रखें 
 



3.दवाएं 

दवाएं 
3/6

दवाएं लेकर सोना तो सबसे ज्यादा घातक है. वास्तु के मुताबिक दवाओं को अगर अपने बिस्तर के आस पास रखते हैं तो आपको उससे नेगेटिव एनर्जी मिलती है और आप ज्यादा बीमार रहते हैं



4.इलेक्ट्रिक का सामान 

इलेक्ट्रिक का सामान 
4/6

मोबाइल, लैपटॉप, या फिर कोई भी गैजेट को अपने आस पास ना रखें. इनकी रेज वैसे भी दिमाग के लिए बहुत खतरनाक होती है. इसलिए इन्हें अपने आप से दूर रखना चाहिए 
 



5.मैग्जीन या किताब 

मैग्जीन या किताब 
5/6

किताब या मैग्जीन रखकर भी नहीं सोना चाहिए, इससे आपके जीवन में हमेशा समस्याएं आती रहेंगी और आपको तनाव होगा
 



6.पानी की बोतल 

पानी की बोतल 
6/6

कई लोगों की आदत होती है पानी की बोतल को बिल्कुल बिस्तर के पास रखकर सोते हैं. वास्तु के अनुसार यह गलत है, इससे आपको मानसिक परेशानी या तनाव हो सकता है 



LIVE COVERAGE