Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Basant Panchami Upay : शादी में देरी की वजह से हैं परेशान, बसंत पंचमी पर करें ये उपाय, जल्द ही गुजेंगी शहनाई

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन कामदेव-रति देवी स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर आते हैं. कामदेव-रति देवी की पूजा से विवाह के दोषों को दूर कर सकते हैं.

Basant Panchami Upay : शादी में देरी की वजह से हैं परेशान, बसंत पंचमी पर करें ये उपाय, जल्द ही गुजेंगी शहनाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इस साल बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) का पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा. बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) को मां सरस्वती की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से शिक्षा और संगीत के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. हालांकि बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) को शीघ्र विवाह के लिए भी उपाय किए जाते है. दरअसल, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) के दिन कामदेव और रति देवी (Kamdev Or Rati) स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर आते हैं. कामदेव और रति की पूजा (Kamdev Rati Puja) करके विवाह संबंधित बाधाओं को दूर किया जाता है. बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) का दिन इसके लिए शुभ माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर किन उपायों को करने से विवाह में आ रही अड़चने दूर होंगी. 

कामदेव-रति पूजा विधि (Kamdev Rati Puja Vidhi)
 बसंत पंचमी के दिन सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा करें. सरस्वती पूजन के बाद पूजा स्थल पर कामदेव और रति देवी की एक साथ वाली तस्वीर स्थापित करें. तस्वीर को सफेद कपड़ा बिछाकर स्थापित करें. कामदेव और रति देवी की स्थापना के बाद ताजे फूल, पीले और लाल चंदन, गुलाबी वस्त्र और इत्र को अर्पित करें. सुगंधित धूप, पान, सुपारी आदि भी अर्पित करें. पूजन विधि करने के बाद कामदेव और रति देवी से खुशहाल जीवन की कामना करें. दांपत्य जीवन में खुशी और जल्द शादी के लिए 108 बार मंत्र का जाप करें. 

यह भी पढ़ें - Ganesh Jayanti: 24 या 25 जनवरी किस दिन रखा जाएगा गणेश जयंती का व्रत, गलती से भी न करें इस दिन चांद का दर्शन

इस मंत्र का करें जाप
"ओम कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्"

मंत्र के जाप से आपका मनचाहा प्यार आपको मिलेगा और रिश्तों में भी मधुरता आएगी. अवैवाहित लोग जल्द विवाह के लिए इस उपाय और पूजा को कर सकते हैंं. वहीं पति-पत्नी भी रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह पूजा कर सकते हैं. 

कामदेव-रति पूजा का महत्व (Significance of Kamdev And Rati Puja)
शास्त्रों के अनुसार, कामदेव को प्रेम का स्वामी माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि कामदेव और उनकी पत्नी रति के बीच प्रेम संबंध और उनके नृत्य से ही सभी मनुष्यों और प्राणियों में प्रेम भाव पैदा हुआ था. यहीं कारण है कि कामदेव और रति की पूजा करने से विवाह संबंधित दोष दूर होते हैं. कामदेव और रति की पूजा करने से प्रेमियों और पति-पत्नी के रिश्तों में भी मिठास रहती है. अगर आप भी अपने लिए अच्छे वर या कन्या की तलाश कर रहे हैं तो आपको कामदेव और रति की पूजा करनी चाहिए. इससे आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी. 

यह भी पढ़ें - Basant Panchami पर इस विधि से Maa Saraswati को करें प्रसन्न, शिक्षा और संगीत के क्षेत्र में मिलेगी सफलता

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement