Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BAN vs NZ 2nd ODI: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, पिच रिपोर्ट से जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

Ban vs Nz Pitch Report: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच ढाका में बारिश के चलते रद्द हो गया था.

BAN vs NZ 2nd ODI: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, पिच रिपोर्ट से जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में बारिश के चलते रद्द हो गया था. न्यूजीलैंड ने बारिश के पहले 33.4 ओवर्स में 136 रन बना लिए थे. बांग्लादेश ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती ओवर्स में बेहतरीन कुटाई की थी. हालांकि मैच बारिश के चलते मैच पूरा ही नहीं हो सका. ऐसे में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में ढाका की पिच का मिजाज कैसा होता है.

वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज अहम मानी जा रही है. दोनों ही टीमें इस सीरीज के जरिए अपनी टीम को मजबूत करने पर फोकस कर रही है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि मीरपुर की पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पहले वनडे के दौरान खेलने में समस्या भी हुई थी. अब यह देखना होगा कि आज पिच का मिजाज कैसा होगा.

यह भी पढ़ें- मोहाली में भारतीय बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराया

क्या कहते हैं पिच के आंकड़े 

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अब तक खेले गए 127 मैचों में से 58 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 67 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती हैं. टॉस जीतकर आम तौर पर इस पिच पर टीमें पहले गेंदबाजी करना  मैच जीती है.

कैसा है पिच का मिजाज

ढाका के इस स्टेडियम पर बनने वाले एवरेज स्कोर की बात करें तो पहली पारी में यहां एवरेज 223 रन बनते हैं. वहीं दूसरी पारी में यही स्कोर 192 रनों का रह जाता है. इस मैदान पर सबसे बड़ा 370 रनों का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है.  ऐसे में यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन कही जा सकती है, हालांकि यहां शुरुआत में बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप का ऑफिशियल थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च, बॉलीवुड स्टार ने लगाए चार-चांद

बता दें कि इस स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजों को खास मदद नहीं मिलती है, बल्कि गेंदबाजों की गेंदें आग उगलती हैं. वहीं जब पिच पर बल्लेबाज सेट हो जाते हैं, तो वे गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. 

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का स्क्वॉड

न्यूजीलैंड: लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, चाड बोवेस, डेन क्लीवर, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग.

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, अनामुल हक, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, नुरुल हसन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तनजीद हसन तमीम, जाकिर हसन, रिशाद हुसैन और सैयद खालिद अहमद. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement