Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BCCI Election: श्रीनिवासन खेमे की वजह से गई सौरव गांगुली की कुर्सी? जानें मीटिंग में क्या हुआ 

Sourav Ganguly BCCI Election: सौरभ गांगुली की बीसीसीआई की कुर्सी क्या गई बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया है. कहा जा रहा है कि गांगुली काफी निराश हैं.

BCCI Election: श्रीनिवासन खेमे की वजह से गई सौरव गांगुली की कुर्सी? जानें मीटिंग में क्या हुआ 

sourav ganguly bcci election

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बीसीसीआई का चुनाव (BCCI Election) इस बार किसी ड्रामे से कम नहीं रहा है. बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं थे जबकि एक धड़ा उनसे नाराज था. आखिरकार गांगुली मात खा गए और अब उनकी कुर्सी जानी लगभग तय है. गांगुली को मनाने के लिए कहा जा रहा है कि उन्हें आईपीएल का चेयरमैन पद ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जय शाह ने उन्हें आईसीसी चेयरमैनेशिप दिलाने का भी आश्वासन दिया है. 

मीटिंग से निराश होकर लौटे गांगुली
सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक परंपरा रही है कि निर्वतमान अध्यक्ष नए बीसीसीआई अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखता है लेकिन गांगुली ने रोजर बिन्नी के नाम का प्रस्ताव नहीं रखा था. दरअसल गांगुली के कामकाज से जिस खेमे को आपत्ति थी वह श्रीनिवासन खेमा है. दोनों के बीच विवाद की मुख्य वजह प्रायोजक हैं. श्रीनिवासन खेमे ने गांगुली पर आरोप लगाया कि उन्होंने जिन ब्रांड को बढ़ावा दिया वह बीसीसीआई के प्रतिद्वंद्वी थे. 

यह भी पढ़ें: BCCI में सौरव गांगुली को निशाना बना रहे अमित शाह, जानिए TMC ने क्यों लगाया ये आरोप

नाराज गांगुली चुपचाप कार में बैठे और निकल गए 
सूत्रों का कहना है कि बोर्ड की बैठक के दौरान भी सौरभ गांगुली ने अपनी नाराजगी नहीं छुपाई और वह कुछ हद तक मायूस ही नजर आ रहे थे. हालांकि मीटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने किसी से बात नहीं की और कार में जाकर बैठ गए और शीशे ऊपरकर चले गए थे. अब देखना है कि आने वाले दिनों में गांगुली आईसीसी के चेयरमैन पद तक पहुंचते हैं या फिर बतौर क्रिकेट प्रशासक उनका करियर यहीं तक था. 

यह भी पढ़ें: Fifa U-17: कप्तान के नाम पर बन रही सड़क, खिलाड़ी के माता-पिता उसी पर कर रहे मजदूरी

ऐसी हो सकतीहै संभावित नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष: रोजर बिन्नी 
उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला 
सचिव: जय शाह 
संयुक्त सचिव: देवजीत सैकिया 
कोषाध्यक्ष: आशीष शेलार 
IPL चेयरमैन: अरुण धूमल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement