Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs SL: Rohit Sharma ने कोलंबो में रचा कीर्तिमान, 10 हजार रन बनाने वाले बने छठे भारतीय

Rohit Sharma 10 Thousand Runs In ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs SL: Rohit Sharma ने कोलंबो में रचा कीर्तिमान, 10 हजार रन बनाने वाले बने छठे भारतीय

ind vs pak rohit sharma become 6th indian batsman to score 10 thousand runs in odi cricket asia cup 2023

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम का तीन दिन से धमाल जारी है. कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में रोहित शर्मा ने 22 रन बनाते हुए वनडे में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने 248 मैचों की 241 पारियों में 49 की औसत से वनडे में 10 हजार रन बनाए हैं. रोहित भारत के लिए दूसरे सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. भारत के लिए सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. रोहित शर्मा ने 241 पारियों में ये कारनामा किया. सचिन तेंदुलकर ने 257 पारियों में 10 हजार रन के आंकड़े को छूआ था. 

ये भी पढ़ें: बाबर की सेना को रौंदने के बाद रोहित-विराट ने ऐसे मनाया जश्न, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो

कोलंबो में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दुनिया की सबसे मजबूत बॉलिंग अटैक की धजियां उड़ाने के बाद रोहित और शुभमन गिल ने फिर से पारी की शुरुआत की और कुछ उसी अंदाज में खेलना शुरू किया, जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को शुरूआत में खेला. रोहित ने कसुन रजिता की गेंद पर छक्का लगाकर कीर्तिमान रचा. वह सबसले तेज 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी हैं. 

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. भारत के सबसे महान बल्लेबाज के नाम वनडे में 18426 रन दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 13024 रन बनाए हैं. सौरव गांगुली ने 11363, राहुल द्रविड ने 10889 और सम धोनी ने 10773 रन बनाए हैं. रोहित इस लिस्ट में शामिल होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि रोहित शर्मा ने विराट कोहली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 

10 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

18426 - सचिन तेंदुलकर
13024 - विराट कोहली
11363 - सौरव गांगुली
10889 - राहुल द्रविड
10773 - एमएस धोनी
10001 - रोहित शर्मा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement