Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

World Cup 2023: भारत आते ही गरजा बाबर आजम का बल्ला, मजबूत टीम के खिलाफ ठोकी 10 बाउंड्री

हैदराबाद में खेले जा रहे वर्ल्डकप के वार्म-अप मैच में बाबर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया.

World Cup 2023: भारत आते ही गरजा बाबर आजम का बल्ला, मजबूत टीम के खिलाफ ठोकी 10 बाउंड्री

Babar Azam in World Cup Warm-up Game

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत आते ही अपने बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया है. वनडे रैकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप वार्म-अप  मैच में 80 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए. शतक की ओर बढ़ रहे बाबर को मिचेल सैंटनर ने आउट किया. ओपनर इमाम उल हक के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर आए बाबर ने शुरू में अपने आप को समय दिया. पावरप्ले के दौरान उन्होंने सिर्फ दो चौके लगाए. 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जिमी निशम को बाबर ने निशाना बनाया. उन्होंने दो चौकों की मदद से इस ओवर में 12 रन बटोरे. हालांकि अगले ही ओवर में टीम के दूसरे ओपनर अब्दुल्लाह शफीक के आउट होने के कारण एक बार फिर वह जांच-परख कर खेलने लगे.

यह भी पढ़ें: पीसीबी चीफ ने भारत को बताया 'दुश्मन मुल्क', वीडियो देखकर लोग बोले 'और कर लो स्वागत'

बारिश के बाद बरसे बाबर

पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश आ गई. उस समय बाबर 48 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे थे. बारिश खत्म होने के बाद उन्होंने ईश सोढ़ी को बाउंड्री के पार पहुंचाया. इसके बाद 23वें ओवर में रचिन रवींद्र को दो चौके जड़ते हुए उन्होंने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 

वार्म-अप मैच होने के कारण न्यूजीलैंड की टीम भी अपने गेंदबाजी में प्रयोग करते हुए पार्ट टाइमर ग्लेन फिलिप्स से गेंदबाजी करवा रही थी. उन्होंने पावरप्ले में दो ओवर डाले थे. लंबे अंतराल के बाद फिलिप्स को 25वें ओवर में लाया गया. इस ओवर में बाबर ने अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा. 30वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद बाबर जल्दी अपने शतक के करीब पहुंचना चाहते थे. सैंटनर ने चालाकी दिखाते हुए उन्हें इसी ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन भेज दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement