Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SL vs ZIM 3rd ODI: हसरंगा ने कोलंबो में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर 100 रन के भीतर जिम्बाब्वे को समेट दिया

Sri Lanka vs Zimbabwe 3rd ODI: कोलंबो में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए तीसरे वनडे में वनिंदु हसरंगा ने सिर्फ 19 रन देकर 7 विकेट झटक लिए.

Latest News
SL vs ZIM 3rd ODI: हसरंगा ने कोलंबो में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर 100 रन के भीतर जिम्बाब्वे को समेट दिया

वनिंदु हसरंगा, फोटो क्रेडिट, ट्विटर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: कोलंबो में गुरुवार को श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में वनिंदु हसरंगा ने कमाल की गेंदबाजी की. उनकी कहर बरपाती गेंदों के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 23 ओवर के भीतर ही 96 रन पर ढेर हो गए. टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड श्रीलंका के ही चामिंडा वास के नाम है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 19 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे. हसरंगा ने 19 रन देकर 7 विकेट चटकाए और वनडे क्रिकेट इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फीगर के मामले में खुद को 5वें स्थान पर स्थापित कर दिया. 

ये भी पढ़ें: न विराट न रोहित, रैना ने T20 World Cup के लिए इस खिलाड़ी को बताया 'X फैक्टर'

बारिश से बाधित इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. इसके बाद विकेटों का पतन ऐसे शुरू हुआ कि पूरी टीम 100 रन के भीतर सिमट गई. वनिंदु ने शुरू के 4 बल्लेबाजों को 48 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद रयान बर्ल को जनिथ लियानागे 67 के कुल स्कोर पर आउट किया. इसके बाद सिकंदर रजा को महीश तिक्षणा ने पवेलियन की राह दिखाई. 

कुसल मेंडिस ने खेली कप्तानी पारी

इसके बाद आखिरी 4 में से तीन विकेट हसरंगा ने चटका दिए और जिम्बाब्वे को 96 के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया. 97 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और अविष्का फर्नांडो बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद शेवॉन डेनियल और कप्तान कुसल मेंडिस ने पारी संभाली और टीम को 70 के पार पहुंचाया. 74 के स्कोर पर शेवॉन 12 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी ओर मेंडिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया. बचा हुआ काम सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर कुसल मेंडिस ने पूरा कर दिया और 17वें ओवर में टीम को जीत दिया दी.

दुनिया के 5 सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले गेंदबाज

श्रीलंका: चामिंडा वास- 19/8 बनाम जिम्बाब्वे, 2001
पाकिस्तान: शाहिद अफरीदी- 12/7 बनाम वेस्टइंडीज, 2013
ऑस्ट्रेलिया: ग्लैन मैक्ग्रा- 15/7 नामिबिया, 2003
अफगानिस्तान: राशिद खान- 18/7 वेस्टइंडीज, 2017
श्रीलंका: वनिंदु हसरंगा- 19/7 जिम्बाब्वे, 2024

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement