trendingPhotosDetailhindi4131993

MS Dhoni ही नहीं इन क्रिकेटर्स का भी था जर्सी नंबर 7, देखें टॉप-5 लिस्ट

MS Dhoni Jersey: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का जर्सी नंबर 7 है. हालांकि धोनी के अलावा भी इन क्रिकेटर्स ने नंबर 7 की जर्सी पहनी है.

एमएस धोनी ने अपीन कप्तानीसे टीम इंडिया को तीन बार आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. उन्होंने एक बार टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की थी. हालांकि धोनी के नाम के साथ-साथ उनकी जर्सी नंबर की भी दीवानगी उनके फैंस के बीच देखी जाती है.  लेकिन जर्सी नंबर -7 सिर्फ धोनी ही नहीं इन 5 खिलाड़ियों ने भी पहनी है. आइए देखते हैं कि लिस्ट नें कौन-कौन शामिल है. 
 

1.Stephen Fleming Jersey number

Stephen Fleming Jersey number
1/5

न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने साल 1994 में इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और उन्होंने नंबर 7 की ही जर्सी पहनी थी.
 



2.Shaun Pollock Jersey number

Shaun Pollock Jersey number
2/5

साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक ने 16 नंवबर 1995 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्होंने भी नंबर 7 की जर्सी पहनी थी. 
 



3.jwagal shrinath jersey number

jwagal shrinath jersey number
3/5

भारत के पूर्व दिग्गज जवागल श्रीनाथ ने 1991 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. धोनी से पहले श्रीनाथ ने भी नंबर-7 की जर्सी पहनी थी. 
 



4.ian bell jersey number

ian bell jersey number
4/5

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बेल ने 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. बेल ने भी धोनी से पहले जर्सी नंबर 7 पहना था. 
 



5.harmanpreet kaur jersey number

harmanpreet kaur jersey number
5/5

इस लिस्ट में एक महिला खिलाड़ी का भी नाम है. टीम इंडिया की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की जर्सी नंबर 7 ही है. उन्होंने साल 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 
 



LIVE COVERAGE