trendingPhotosDetailhindi4050800

Robin Uthappa: मिर्गी की बीमारी से लड़े, कॉलेज सीनियर से की शादी, जानें रॉबिन उथप्पा बारे में ऐसी 5 दिलचस्प बातें

Robin Uthappa Retirement: रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. 

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने संन्यास ले लिया है. उथप्पा ने अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली थी. पहले ही मुकाबले के बाद वह छा गए थे. हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा सफल नहीं रहा लेकिन आईपीएल में वह खूब चमके थे. 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में उथप्पा भी थे.  

1.Robin Uthappa Career

Robin Uthappa Career
1/5

रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले थे. उथप्पा टीम इंडिया के पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे. आईपीएल में भी वह कई फ्रेंचाइजी से खेले हैं और केकेआर और सीएसके की टीम में खेलने के दौरान टीम ने ट्रॉफी भी जीती थी. उथप्पा आईपीएल के सफल खिलाड़ियों में शुमार हैं.



2.Robin Uthappa Love Story

Robin Uthappa Love Story
2/5

रॉबिन उथप्पा की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है. उनकी पत्नी शीतल गौतम भी प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर थीं. कॉलेज में शीतल उनकी सीनियर थीं और इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. बाद में दोनों ने क्रिश्चियन तरीके से शादी की थी. 



3.Robin Uthappa Family

Robin Uthappa Family
3/5

रॉबिन उथप्पा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके खुशहाल परिवार की तस्वीरों से भरा हुआ है. उथप्पा और शीतल इसी साल एक बेटे के बाद प्यारी सी बेटी के मम्मी-पापा बने हैं. उथप्पा अपने परिवार की तस्वीरें अक्सर शेयर करते हैं.  



4.Robin Uthappa Unknown Facts

Robin Uthappa Unknown Facts
4/5

रॉबिन उथप्पा जब 10 साल के थे तो उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे और इस वजह से उनका लंबा इलाज भी चला था. इलाज की वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया था लेकिन उन्होंने क्रिकेट के लिए अपने वजन पर काबू पाया और खुद को फिट किया था. क्रिकेट के लिए उन्होंने अपना वजन 20 किलो तक कम किया था.



5.Robin Uthappa Family 

Robin Uthappa Family 
5/5

रॉबिन उथप्पा के पिता हॉकी रेफरी थे लेकिन उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर बनाया. उनकी मां केरल की हैं और ईसाई हैं जबकि पिता हिंदू हैं. रॉबिन और उनकी बहन शुरुआत में हिंदू धर्म की मान्यताओं की ही मानते थे लेकिन फिर उन्होंने 25 साल की उम्र में ईसाई धर्म अपना लिया था. उनकी शादी भी क्रिश्चियन तरीके से ही हुई थी. 



LIVE COVERAGE