Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viral: गए थे लाखों की शराब की बोतल चुराने, गलती से उठा लाए सस्ता माल

तीनों लोग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं. इन्हें ढूंढने में पुलिस ने जनता से भी मदद की अपील की है और लाखों के इनाम की घोषणा भी की है.

Viral: गए थे लाखों की शराब की बोतल चुराने, गलती से उठा लाए सस्ता माल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अमेरिका में चोरी की एक बड़ी ही अजीब घटना सामने आई है. यहां शराब की एक दुकान में आए तो चोर एक बेहद कीमती बोतल को चुराने के लिए थे लेकिन उनसे एक गलती हो गई. गलती यह कि वे असली और कीमती समझकर एक सस्ती से बोतल को लेकर भाग गए.

ह्यूस्टन पुलिस ने बताया कि यह घटना 23 मई को हुई. पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. वीडियो में आप देखेंगे वे महंगी शराब की बोतलों वाले सेक्शन के पास भीड़ लगा लेते हैं. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने करीब 4200 डॉलर वाली बोतल के बारे में पूछताछ की थी. इस पर एक कर्मचारी आया और कैबिनेट खोल दिया. कर्मचारी ने ग्राहकों के लिए बोतल निकाल दी. इसी वक्त एक आदमी ने उससे बोतल छीनी. ग्रुप के दूसरे शख्स शराब की दूसरी पेटी उठाई और बाहर निकलने के लिए रास्ता बना दिया.

यह भी पढ़ें: Bihar: यूनिवर्सिटी के नोटिस में छोटी-छोटी गलतियां देख हैरान-परेशान जनता, हंसे या अपने हालात को रोएं

कमाल देखिए चोरी का मिशन तो कामयाब हो गया लेकिन चोर फिर भी फेल रहे. दुकान के मालिक ने बताया कि जो बोतल वो लेकर भागे थे उसकी कीमत 4200 डॉलर से कम थी. तीनों लोग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं. इन्हें ढूंढने में पुलिस ने जनता से भी मदद की अपील की है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी में मदद करवाने वाले को 5 हजार डॉलर यानी करीब एक लाख का इनाम देने की घोषणा भी की है.

यह भी पढ़ें: Viral: पुलिसवाले ने काटा चालान, लाइनमैन ने कर दी थाने की बत्ती गुल

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement