Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UPSC Interview Questions: चंदा को क्यों कहा जाता है मामा, फूफा-चाचा या और कुछ क्यों नहीं?

जाहिर है ऐसा सवाल सुनने के बाद किसी का भी सिर चकरा जाए लेकिन मयंक दूबे ने ना केवल इस सवाल का जवाब दिया, बल्कि इतनी समझदारी से दिया कि अब चारों ओर उनकी हाजिर जवाबी की तारीफ की जा रही है.

UPSC Interview Questions: चंदा को क्यों कहा जाता है मामा, फूफा-चाचा या और कुछ क्यों नहीं?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः आईएएस इंटरव्यू में हर तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. कई बार ये प्रश्न कैंडिडेट के ज्ञान की परख करते हैं तो कई बार उनकी हाजिर जवाबी की. इस दौरान गंभीर प्रश्नों के अलावा ऐसे सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जो कैंडिडेट का दिमाग घुमाकर रख देते हैं. कुछ ऐसा ही सवाल यूपीएससी के एक मॉक इंटरव्यू (UPSC Mock Interview) में पैनलिस्ट द्वारा पूछा गया. पैनलिस्ट ने अभ्यर्थी मयंक दूबे से पूछा की चंद्रमा को आखिर मामा ही क्यों कहते हैं, फूफा-चाचा या और कुछ क्यों नहीं?

जाहिर है ऐसा सवाल सुनने के बाद किसी का भी सिर चकरा जाए लेकिन मयंक दूबे ने ना केवल इस सवाल का जवाब दिया, बल्कि इतनी समझदारी से दिया कि अब चारों ओर उनकी हाजिर जवाबी की तारीफ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Very Sad! 3 मिनट भी अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाती लड़की, आज से पहले नहीं सुनी होगी ऐसी बीमारी 

जानकारी के अनुसार, मयंक साल 2021 यूपीएससी परीक्षा में 147वीं रैक लाए हैं. अब जब उनका मॉक टेस्ट हुआ तो पैनल में बैठे विकास दिव्यकिर्ती (Vikas Divyakirti) ने मयंक दूबे (UPSC Topper Mayank Dubey) से उनके नाम का मतलब पूछा. इसपर मयंक ने कहा कि उनके नाम का मतलब चंद्रमा होता है. यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद पैनलिस्ट में उनसे ऐसा सवाल पूछ डाला जिसके बारे में शायद ही कोई कुछ कह पाए.

पैनलिस्ट ने मयंक दूबे से पूछा, हम बचपन से चंदा मामा की कहानी सुनते आए हैं लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि चंद्रमा को आखिर मामा ही क्यों माना गया है, चाचा, फूफा, पापा क्यों नहीं? इसपर मयंक ने कहा, चंद्रमा पृथ्वी का ही भाग है. वे जुड़वा हैं. हम धरती को मां कहते हैं शायद इसलिए चंद्रमा को मामा कहा जाता है. साथ ही सूर्य की तरह चंद्रमा का स्वभाव उग्र नहीं होता. चंद्रमा सौम्य होता है. उसे देखकर अच्छा और शीतलता मिलती है. शायद इसलिए भी चंद्रमा को मामा कहते हैं.

यह भी पढ़ें- Most Dangerous Insects: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक कीड़े, छू भी जाएं तो ले लेते हैं जान

इस मॉक टेस्ट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर मयंक दूबे की जमकर तारीफ की जा रही है. लोगों का कहना है कि अगर उनसे इस तरह का सवाल पूछा जाता तो वे शायद ही इसपर कुछ कह पाते लेकिन मयंक ने यहां जिस तरह से सवाल का जवाह दिया, वो वाकई तारीफ के काबिल है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement