Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'मी लॉर्ड जेल में भिजवा दीजिए कुरकुरे, बिस्किट और फल' माफिया मुख्तार अंसारी ने की ऐसी मांग कि छूट जाएगी हंसी

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पहले भी केले और आम की मांग कर चुका है लेकिन अब बांदा जेल में उसने बाहर के खाने की मांग की है.

'मी लॉर्ड जेल में भिजवा दीजिए कुरकुरे, बिस्किट और फल' माफिया मुख्तार अंसारी ने की ऐसी मांग कि छूट जाएगी हंसी

Gangster Mukhtar Ansari

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में अपनी दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर और नेता मुख्तार अंसारी अब जेल में है. आलीशान लाइफस्टाइल फॉलो करने वाले मुख्तार अंसारी के लिए जेल में रहना मुश्किल हो रहा है. जेल के खाने से परेशान बाराबंकी की एमपी एमएलए कोर्ट से लगाई है. बांदा जेल की रोटियों से परेशान हो चुके मुख्तार अंसारी की जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई तो उसने विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने बाहर के खाने को जेल में भेजने की गुहार लगाई है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने जज से कहा, ‘जज साहब, मेरे वकील के जरिए जेल में मुझे कुरकुरे लजीज बिस्कुट व खाने पीने का सामान और फल भिजवा दीजिए." गैंगस्टर की इस ख्वाहिश को सुनते ही जज हंसने लगे. मुख्तार की यह बात जिसने भी सुनी उसकी हंसी छूट पड़ी.

यह भी पढ़ें- डांसर के ठुमकों के बीच भिड़े बाराती और जनाती, जमकर मारपीट के बाद बिना दुल्हन लौटी बारात

हंसते हुए चले गए जज साहब

मुख्तार अंसारी की डिमांड सुन जज साहब जोर से हंसे और वापस अपने चैंबर में चले गए. ऐसा नहीं है कि मुख्तार ने पहली बार खाने को लेकर कोई गुहार लगाई है. मुख्तार अंसारी जेल में केले व लखनऊ के लजीज आम की डिमांड कर चुका है, जो उसे कोर्ट के आदेश पर मिल भी चुका है. ऐसे में अब मुख्तार कुरकुरे, बिस्किट और फल की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- साक्षी के हत्यारे पर लगेगा SC-ST Act, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई साहिल की दरिंदगी

क्या बोले मुख्तार अंसारी के वकील

बता दें कि जेल में बंद मुख्तार की खाने-पीने की मांगें बढ़ती जा रही हैं. मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि राज्य सरकार जेल में मुख्तार को खाने-पीने के सामान उपलब्ध नहीं करा रही है. वह बुजुर्ग आदमी हैं और बीमार चल रहे हैं. उन्हें फल, बिस्किट और अन्य खाने-पीने की चीजें देनी चाहिए, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement