Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

DNA TV Show: दाऊद का आ गया आखिरी वक्त? पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों का हो रहा खात्मा

भारत के दुश्मनों को पाकिस्तान के शहरों में कौन मार रहा है? आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, पुलिस और सेना के पास इसका कोई जवाब नहीं है.

 DNA TV Show: दाऊद का आ गया आखिरी वक्त? पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों का हो रहा खात्मा

Dawood Ibrahim (File Photo)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा भारत में गड़बड़ फैलाने की कोशिश करता है. अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए उसने अपने यहां भारत के सैंकड़ों दुश्मनों को पनाह दे रखी है. इनमें कई खूंखार आतंकवादी शामिल हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से इन आतंकियों के करीबियों को कुछ अनजान हमलावर चुन-चुनकर खत्म कर रहे हैं. पिछले 18 महीनों में भारत के करीब 30 दुश्मनों को एक-एक करके पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में मार दिया गया. किसी आतंकी को बीच सड़क पर शूट किया गया, तो किसी को मस्जिद में गोलियों से भून दिया गया. लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को अगवा करके पीओके में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास मार दिया गया.

अब सवाल यह कि भारत के दुश्मनों को पाकिस्तान के शहरों में कौन मार रहा है? आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, पुलिस और सेना के पास इसका कोई जवाब नहीं है. पाकिस्तान का यही कहना है कि ये टारगेट किलिंग है. क्योंकि, अचानक से हमलावर आते हैं, जिसे मारना होता है उसे निशाना बनाकर Shoot करते हैं और फरार हो जाते हैं. इस बीच सोमवार को पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो गई. खबर यह थी कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को किसी ने मारने की कोशिश की है.

पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद की
वायरल खबर में बताया गया कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है. दाऊद को कराची के अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहर की वजह से दाऊद की हालत खराब खराब है. अस्पताल के जिस फ्लोर पर दाऊद का इलाज चल रहा है, उस Floor पर Doctor के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं है. पाकिस्तान का मुख्य स्ट्रीम मीडिया इस खबर पर चुप है, लेकिन कुछ Youtubers ने इस खबर पर चर्चा की है. दावा किया जा रहा है कि दाऊद को जहर देने और उसके अस्पताल में भर्ती होने के बाद पाकिस्तान ने इंटरनेट सर्विस बंद कर दी है.

दाऊद को जहर देने की खबरें कितनी पुख्ता हैं, इसपर दावे के साथ फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन पिछले कुछ महीनों में जिस तरीके से पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों को खत्म किया गया है, उससे ऐसी आशंका जरूर है कि दाऊद भी उसी Network के निशाने पर हो सकता है. जो Network पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों को खात्मा कर रहा है. दाऊद भी भारत के मोस्ट वॉन्टेड दुश्मनों की लिस्ट में शामिल है. भारत के जिन दुश्मनों को मारा गया, वो आतंकी संगठनों से जुड़े हुए थे और उन्होंने भारत को किसी ने किसी तरह नुकसान पहुंचाया था. या फिर उन आतंकी सरगनाओं के करीबी थे जो भारत के दुश्मन हैं.

भारत का एक और दुश्मन मारा गाया
पाकिस्तान से रविवार को खबर आई कि भारत का एक और दुश्मन मारा गया. बताया गया कि लश्क- ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज़ सईद के करीबी हबीबुल्लाह गोलियों से भून दिया गया. हबीबुल्लाह वर्ष 2016 में हुए उरी हमले में शामिल था. 1 मार्च 2022 से दिसंबर 2023 तक भारत के करीब 30 दुश्मन पाकिस्तान में मारे जा चुके हैं.

  • 1 मार्च 2022 को कराची में जहूर मिस्त्री को अज्ञात बंदूकधारियों ने करीब से सिर में गोली मारी. जहूर उन 5 आतंकियों में शामिल था जिन्होंने कंधार में Plane Hijack किया था.
  • 27 फरवरी 2023 को कराची में सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या की गई, रजा हिजबुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाउद्दीन का करीबी था. रजा कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ और नई भर्तियों की जिम्मेदारी संभालता था.
  • 4 मार्च 2023 को सैयद नूर शालोबार की खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की. शालोबार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और Army के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाता था.
  • 6 मई 2023 को लाहौर में परमजीत सिंह पंजवार Morning Walk के दौरान हत्या की गई. पंजवार Khalistan Commando Force का प्रमुख था और भारत के Most Wanted आतंकियों की लिस्ट में शामिल था.
  • 1 अगस्त 2023 को सरदार हुसैन की कराची में गोली मारकर हत्या की गई, सरदार हुसैन लश्कर सरगना हाफिज़ सईद का करीबी था. उसने हाफिज़ सईद की राजनीतिक पार्टी के टिकट पर वर्ष 2018 में चुनाव भी लड़ा था.
  • 8 सितंबर 2023 को अबू कासिम कश्मीरी उर्फ रियाज अहमद की PoK की एक मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई, अबू कासिम मूलरूप से जम्मू का रहने वाला था और 1 जनवरी को राजौरी में हुए आतंकी हमले का मुख्य साज़िशकर्ता था. जो आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाता था.
  • 11 अक्टूबर 2023 को जैश ए मोहम्मद के आतंकी, शाहिद लतीफ की सियालकोट में हत्या हुई, शाहिद लतीफ वर्ष 2016 में पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था.
  • 10 नवंबर 2023 को लश्कर के टॉप कमांडर अकरम गाजी की खैबर पख्तून ख्वा में हत्या की गई, अकरम गाजी युवाओं को घुसपैठ के लिए तैयार करता था. वर्ष 2018 से 2020 के बीच लश्कर का Top Recruiter रहा था.
  • 3 दिसंबर 2023 को कराची में अदनान अहमद को गोली मारी गई, पाकिस्तान आर्मी उसे अस्पताल लेकर गई। लेकिन 5 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. अदनान पर वर्ष 2016 में CRPF के काफिले पर हमले की साज़िश का आरोप था.

पाकिस्तान में आतंकियों के करीबियों और भारत के दुश्मनों को खत्म करने का सिलसिला अब भी जारी है. सबसे खास बात ये कि पाकिस्तान में अबतक भारत के जितने भी दुश्मनों को मारा गया, उन्हें खत्म करने का तरीका करीब-करीब एक जैसा रहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement