Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PM Modi US Visit: 'कमला हैरिस की मां ने भारत से कभी भी नहीं तोड़ा नाता', स्टेट लंच के बाद बोले PM मोदी

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंच के लिए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का शुक्रिया अदा किया.

PM Modi US Visit: 'कमला हैरिस की मां ने भारत से कभी भी नहीं तोड़ा नाता', स्टेट लंच के बाद बोले PM मोदी

PM Modi US Visit

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में लंच का आयोजन किया. इस लंच के लिए पीएम मोदी ने कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन का धन्यावाद किया और भारतीय-अमेरिकियों की शानदार उपलब्धियों की सराहना की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कमला हैरिस की मां का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हैरिस की मां 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं. उस दौरान सभी के पास फोन नहीं हुआ करते थे, इसलिए वह अपने परिवारवालों के लिए हाथ से लिखकर पत्र भेजती थीं. कमला हैरिस की मां ने कभी भारत से नाता नहीं तोड़ा. वह दुनियाभर की महिलाओं के लिए प्रेरणा थीं.

पीएम मोदी ने कहा कि कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जो गर्मजोशी भरे शब्द कहे उसके लिए मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. पिछले तीन दिनों में मैंने अनेक बैठकों में हिस्सा लिया. कई विषयों पर चर्चा की. इन सभी बैठकों में एक चीज कॉमन थी सब एकमत थे कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच मित्रता एवं सहयोग और गहरा होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों ने भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और देश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से भारत को किस तरह होगा फायदा, कैसे मिलेंगी लोगों को हजारों नौकरियां, पढ़ें 5 काम की बात

भारत-US की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत
वहीं, कमला हैरिस ने कहा कि पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा अंतरिक्ष, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकी और आपूर्ति श्रृंखलाओं में द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर लेकर जाएगी. मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त संत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को संबोधित करने से पहले 2016 में भी इसके दोनों सदनों को संबोधित किया था. हैरिस के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से कहीं अधिक मजबूत है. हमारे देश मिलकर भविष्य को आकार देंगे. हम अधिक समृद्ध, सुरक्षित और स्वस्थ दुनिया बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.’

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया था. इस रात्रिभोज में 400 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत प्रौद्योगिकी जगत के कई दिग्गज एवं अरबपति उद्योगपति शामिल थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हर गुजरते दिन के साथ, भारतीय एवं अमेरिकी एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान रहे हैं. हम एक-दूसरे के नाम का उच्चारण ठीक से कर सकते हैं. हम एक-दूसरे के बात करने के लहजे को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. भारत में बच्चे ‘हेलोवीन’ पर ‘स्पाइडर मैन’ बनते हैं और अमेरिका में युवा ‘नाटु-नाटु’ की धुन पर नाच रहे हैं.’ 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से भारत को किस तरह होगा फायदा, कैसे मिलेंगी लोगों को हजारों नौकरियां, पढ़ें 5 काम की बात  

उन्होंने कहा कि अमेरिका को बेसबॉल पसंद है, लेकिन क्रिकेट भी यहां लोकप्रिय हो रहा है. अमेरिकी टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश कर रही है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं.’ मोदी ने बाइडन से कहा कि उन्होंने आज रात असाधारण प्रतिभाशाली और उल्लेखनीय लोगों को आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे इसके लिए आपकी सराहना करनी चाहिए. ये लोग भारत-अमेरिका संबंधों, हमारी ऊर्जा, हमारी गतिशीलता और हमारे राष्ट्र के प्रतीक हैं.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement