trendingPhotosDetailhindi4135238

कितनी घातक हैं हिजबुल्लाह की Fadi-1 मिसाइलें, जिनसे इजरायल पर साधा गया निशाना, देखें Photos

Israel-Hezbollah Conflict: हिज्बुल्लाह ने इजरायल को दहलाने के लिए कई रॉकेट का इस्तेमाल किया है. वहीं यह अपने रॉकेटों को रूस-ईरान से मंगवाता है, लेकिन इस बार ऐसा कहा जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने खुद के तैयार किए गए रॉकेट से तबाही मचा रहा है. वहीं हिजबुल्लाह के इस हमले से इजरायल को काफी नुकसान पहुंचा है

  •  
  • |
  •  
  • Oct 07, 2024, 10:38 AM IST

Israel-Hezbollah war: लेबनान में पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह बदला लेगा इसकी तो सभी को आशंका थी, लेकिन इतने बड़े स्तर पर लेगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था. बता दें कि हिजबुल्लाह ने इजरायल को विनाश करने के लिए ऑपरेशन फादी को एक्टिवेट किया था. आइए जानते हैं आखिर फादी-1 और फादी-2 मिशइलें कितनी घातक हैं.

1.फादी-1 मिसाइल से इजरायल पर किया हमला 

फादी-1 मिसाइल से इजरायल पर किया हमला 
1/5

हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर हमले के लिए कई बड़े रॉकेट का इस्तेमाल किया है. हिज्बुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायल से बदला लेने के लिए फादी-1 और फादी-2 रॉकेट का इस्तेमाल किया है. यह 220 एमएम की कैनन से दागे जाने वाले फादी-1 रॉकेट की मारक क्षमता 80 किलोमिटर तक की है.



2.इतने वारहेड से लैस है फादी-1 मिसाइल 

इतने वारहेड से लैस है फादी-1 मिसाइल 
2/5

फादी-1 मिशाइल को मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है. यह मिसाइल 83 किलोग्राम के वारहेड से लैस है, जो इसे दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने के लिए सक्षम बनाता है.



3.इतने किलामिटर के रेंज तक है फादी-2 मिसाइल 

इतने किलामिटर के रेंज तक है फादी-2 मिसाइल 
3/5

वहीं फादी-2 रॉकेट को 302 एमएम की कैनन से दागा जाता है. इसकी रेंज 105 किलोमिटर तक है. इतना ही नहीं हज्बुल्लाह ने इजरायल को दहलाने के लिए फादी-1 और फादी-2 के अलावा कत्यूषा और बुर्कान रॉकेट का भी इस्तेमाल किया था.



4.इतने वारहेड से लैस है फादी-2 मिसाइल

इतने वारहेड से लैस है फादी-2 मिसाइल
4/5

फादी-2 मिसाइल दुश्मन सैनिकों की बड़ी संख्या के खिलाफ विशेष रूप से प्रभावी बनाता है. फादी-2 में 170 किलोग्राम का वारहेड है, जो इसे भारी विस्फोटक क्षमता प्रदान करता है.



5.इतने मीटर लंबा है ये मिसाइल 

इतने मीटर लंबा है ये मिसाइल 
5/5

बता दें कि फादी-2 मिसाइल लगभग 6 मीटर लंबी है, जिससे यह मिसाइल दुश्मन के ठिकानों पर दूर से निशाना साध सकती है.



LIVE COVERAGE