Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election 2022: क्या अपना गढ़ फिर हासिल कर पाएगी सपा? लखीमपुर खीरी के 28,02,835 मतदाता करेंगे फैसला

लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में 23 फरवरी को आठ विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी.

UP Assembly Election 2022: क्या अपना गढ़ फिर हासिल कर पाएगी सपा? लखीमपुर खीरी के 28,02,835 मतदाता करेंगे फैसला
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: लखीमपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह सीट उत्तर प्रदेश के खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में आती है. 2017 में इस सीट पर कुल 47.99 प्रतिशत वोट डाले गए. 

कैसा रहा है राजनीतिक इतिहास?
राजनीतिक इतिहास की बात करें तो लखीमपुर खीरी के 142 सदर विधानसभा में पहला चुनाव 1952 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस से बंशीधर मिश्र विधायक बने. इसके बाद 1967 में जन संघ के सीआर वर्मा ने इस सीट से अपनी जीत दर्ज की. 1969 और 1974 में कांग्रेस के तेजनारायण त्रिवेदी यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. 1977 में यह सीट जनता पार्टी ने जीती और नरेश चन्द्र विधायक बने. 1980 में कांग्रेस ने एक बार फिर वापसी की और जफर अली नकवी ने इस सीट को अपने नाम किया. 1985 में कांति सिंह विसेन को जीत मिली तो राम लहर के दौरान 1991 और 1993 में भाजपा के रामगोपाल ने लगातार दो बार विधानसभा का सफर तय किया.

1996 में लखीमपुर सीट पर पहली बार सपा ने कब्जा किया और कौशल किशोर विधायक बने. जीत का सिलसिला 2002 और 2007 तक चला और सपा से कौशल किशोर  लगातार विधायक बने रहे. उनके निधन के बाद 2010 के उपचुनाव में सपा ने उत्कर्ष वर्मा पर भरोसा किया और टिकट दिया, जनता ने भी सपा के भरोसे पर भरोसा दिखाके हुए उत्कर्ष वर्मा को जीत दिलाई. 2012 उत्कर्ष को दोबारा विधायक बना गया. हालांकि साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के योगेश वर्मा ने उत्कर्ष वर्मा को हार का स्वाद चखाया. 

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी भारतीय जनता पार्टी
विजेता का नाम योगेश वर्मा
निकटतम प्रतिद्वंद्वी उत्कर्ष वर्मा
पार्टी समाजवादी पार्टी
हार का अंतर 37748

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: अमेठी की सीट पर इस बार बीजेपी के राजा साहब का चलेगा सिक्का या बदलेगा गेम?    

बता दें कि लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में 23 फरवरी को आठ विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इस दौरान 28 लाख 2 हजार 835 मतदाता वोट डालेंगे. वहीं करीब 60,000 युवा वोटर्स भी प्रत्याशियों की किस्मत के फैसले में अहम भूमिका निभाएंगे. ये वो वोटर्स हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. इसके अलावा 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement