Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Akshaya Tritiya 2023: डिजिटल गोल्ड में निवेश के क्या हैं फायदे, यहां जानें

Akshaya Tritiya 2023 पर अगर आप गोल्ड में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आप फिजिकल या डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.

Latest News
Akshaya Tritiya 2023: डिजिटल गोल्ड में निवेश के क्या हैं फायदे, यहां जानें
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अक्षय तृतीया 2023 (Akshaya Tritiya 2023), एक ऐसा त्योहार है जिस दिन लोग जमकर सोना और चांदी खरीदते हैं. दरअसल इस दिन को काफी शुभ माना जाता है. धनतेरस (Dhanteras) की तरह ही इस दिन भी लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. हालांकि, सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी के चलते कई लोग इस बार अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश करने से बच रहे हैं. इस साल 24 कैरेट गोल्ड 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले 14.3 फीसदी महंगा है. महंगाई को कम करने के लिए अमेरिका के फेड रिजर्व (Fed Reserve of America) ने गोल्ड की कीमतों पर दबाव बनाते हुए लगातार अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. जानकारों का अनुमान है कि बढ़ती ब्याज दरों की वजह से सोने की कीमत में जबरदस्त इजाफा हो सकता है और यह इस साल के अंत तक 65,000 रुपये के स्तर को पार कर सकता है.

फिजिकल गोल्ड की ऊंची कीमतों के बावजूद, कई लोग अभी भी अक्षय तृतीया पर इसमें निवेश करना पसंद करते हैं. हालांकि, लोगों की बढ़ती संख्या अब डिजिटल सोने (Digital Gold) में निवेश करने का विकल्प चुन रही है, जिससे फिजिकल गोल्ड के भंडारण की परेशानी खत्म हो गई है. डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से फिजिकल गोल्ड के समान रिटर्न मिलता है और इसे देश के किसी भी हिस्से से बेचा जा सकता है. इन फायदों की वजह से डिजिटल गोल्ड की मांग बढ़ रही है और नए निवेशक इसमें खासतौर पर निवेश करना पसंद कर रहे हैं.

डिजिटल सोने में निवेश के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेश की जाने वाली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme) है. आरबीआई (RBI) समय-समय पर एसजीबी योजना (SGB Scheme) शुरू करता है, जो निवेशकों को फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) की जरुरत के बिना सोने के बॉन्ड में निवेश करने में सक्षम बनाता है. निवेशक गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में भी निवेश कर सकते हैं और इसे डीमैट खाते (Demat Account) में जमा रख सकते हैं या भविष्य में अच्छा रिटर्न पाने के लिए गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund) में निवेश करना चुन सकते हैं. 999.9 शुद्धता का डिजिटल सोना MMTC PAMP, Augmont, और SafeGold Gold जैसी कंपनियों से भी उपलब्ध है.

भौतिक सोने की बढ़ती कीमतों के साथ, इस अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर पारंपरिक तरीके से सोना खरीदने वालों की संख्या में कमी आ सकती है. हालांकि, त्योहार की शुभता के कारण, भौतिक सोने में अभी भी बड़ी संख्या में लोग निवेश कर सकते हैं. जो लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं उन्हें शादी के सीजन से पहले ऐसा करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है.

यह भी पढ़ें:  Shri Saibaba Sansthan Trust ने सिक्कों को लेकर जताई चिंता, कहा-सिक्के रखने के लिए नहीं है जगह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement