Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Aadhar Alert: UIDAI ने 6 लाख नकली आधार किए नष्ट, ऐसे करें अपना वेरिफिकेशन

सरकार के मुताबिक, UIDAI की कार्रवाई के दायरे में आए 6 लाख से भी ज्यादा फर्जी आधार नकली और डुप्लीकेट थे, जिनका इस्तेमाल फर्जीवाड़े के लिए किया जा रहा था.

Latest News
Aadhar Alert: UIDAI ने 6 लाख नकली आधार किए नष्ट, ऐसे करें अपना वेरिफिकेशन

UIDAI ने 6 लाख से ज्यादा आधार किए रद्द

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लगभग 6 लाख के ऊपर आधार नंबर को कैंसल कर दिया है. सरकार ने बताया कि रद्द किए गए ये सभी आधार नंबर (Aadhar Card) नकली या डुप्लीकेट थे. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान यह जानकारी दी. दरअसल मानसून सत्र के दौरान संसद को बताया गया कि नकली आधार कार्ड या डुप्लीकेट आधार को धोखाधड़ी जैसे जुर्म को अंजाम देने के लिए किया जाता है. UIDAI ऐसे आधार कार्ड को हमेशा के लिए रद्द करता है.
 
6 लाख आधार रद्द
 
लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अधिकारियों ने डुप्लीकेट आधार मामलों पर रोक लगाने के लिए अब तक 5,98,999 आधार को रद्द किया है.
 
आधार के लिए होगी एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन
 
राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि डुप्लीकेट आधार से निपटने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए एक्स्ट्रा फीचर भी जोड़ा गया है. इसमें से एक फीचर यह भी है कि जल्द ही फेस डिटेक्शन को आधार वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. अब तक आधार वेरिफिकेशन (Aadhar Verification) के लिए उंगलियों और आंखों का ही इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब चेहरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

कैसे करें चेक

  • सबसे पहले आधार वेबसाइट पर जाएं.
     
  • वेबसाइट पर जाने के लिए https://resident.uidai.gov.in/ को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर खोलें.
     
  • अब वेबसाइट खुलने के बाद दिए गए बॉक्स में अपना नंबर दर्ज करें.
     
  • अब 'Request OTP' पर बटन क्लिक करें.
     
  • अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को इंटर करें और फिर 'validate' पर क्लिक करें.
     
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. वहां अपना आधार नंबर डालें और अपने आधार से जुड़ी तमाम डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर देना होगा. अगर ये सभी दी गई जानकारी आपकी है तो ये आपका आधार नंबर है.


यह भी पढ़ें:  5G Spectrum Auction हुआ शुरू, सरकार को 1 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है मुनाफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement