Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mutual Fund: निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, कम जोखिम में बंपर मिलेगा फायदा

Mutual Fund: अगर कोई पहली बार म्युचुअल फंड में निवेश करने जा रहा है तो लार्ज कैप फंड उनकी पहली पसंद होनी चाहिए.

Latest News
Mutual Fund: निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, कम जोखिम में बंपर मिलेगा फायदा

म्यूचुअल फंड में निवेश

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: कोरोना काल में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने से निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है. ऐसे में लोग म्यूचुअल फंड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. हालांकि अगर आप पहली बार म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं तो कुछ जानकारियों के साथ सावधानी भी जरूरी है. जानकारों के मुताबिक अगर कोई पहली बार किसी म्युचुअल फंड में निवेश करने जा रहा है तो उसकी पहली पसंद लार्ज कैप फंड (large cap fund) होना चाहिए. उसके बाद इंडेक्स फंड (index fund) को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उनके मुताबिक म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर (mutual fund calculator) आपको बताता है कि एक निश्चित अवधि में आपका पैसा कैसे बढ़ेगा. लेकिन वे यह नहीं बताते कि किस म्यूचुअल फंड में निवेश करने से आपका पैसा बढ़ेगा. इसलिए विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही इसमें निवेश करना चाहिए. खास बात यह है कि म्यूचुअल फंड में पैसा कमाने के लिए आपके पास एक रणनीति होनी चाहिए.
 
कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न

अब तक पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए लार्ज-कैप (large-cap fund) और इंडेक्स फंड (index fund) सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प रहे हैं. इनमें जोखिम कम होने की वजह से पैसा कमाया जा सकता है. हालांकि, यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. कोई भी म्यूचुअल फंड योजना जोखिम मुक्त नहीं है. लाइव मिंट में छपी इस खबर में टैक्स और निवेश विशेषज्ञ जितेंद्र सोलंकी का कहना है कि पहली बार अगर आप म्यूचुअल फंड में पैसा खर्च करने जा रहे हैं तो लार्जकैप म्यूचुअल फंड आपके लिए बेहतर रहेगा. इन फंड्स में फंड मैनेजर टॉप 100 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. इन शेयरों में छोटे और मझोले शेयरों की तुलना में काफी कम विचलन देखा गया है. इस वजह से लार्ज कैप शेयरों में निवेश करने वाले फंडों में भी जोखिम कम होता है.

आप इन फंडों में निवेश कर सकते हैं

गौरे जितेंद्र सोलंकी के मिराए एसेट लार्ज कैप डायरेक्ट ग्रोथ फंड (Mirae Asset Large Cap Direct Growth Fund), एक्सिस ब्लू चिप डायरेक्ट ग्रोथ फंड (Axis Blue Chip Direct Growth Fund) और केनरा रेबेको ब्लूचिप डायरेक्ट ग्रोथ फंड एडवाइस (Canara Rebeco Bluechip Direct Growth Fund Advice) में निवेश करें. निवेशकों को उनकी सलाह डायरेक्ट ग्रोथ प्लान में निवेश करने की भी है. इसका कारण यह है कि डायरेक्ट ग्रोथ प्लान में ब्रोकर की भूमिका कम हो जाती है और निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 1-1.5 फीसदी अतिरिक्त म्यूचुअल फंड ब्याज मिलता है. इसके साथ ही सोलंकी ने यह भी सलाह दी है कि अगर आपके पास एकमुश्त पैसा लगाने की क्षमता नहीं है तो आप एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश करें.

इंडेक्स फंड भी हैं बेहतर विकल्प

Goodmoneying.com के मनीमेकिंग सिंघल का कहना है कि पहली बार म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए इंडेक्स फंड भी एक बेहतर विकल्प है. उनमें बहुत कम जोखिम होता है और उनका प्रदर्शन सूचकांक के प्रदर्शन से जुड़ा होता है. सिंघल का कहना है कि पहली बार म्यूचुअल फंड निवेशक यूटीआई निफ्टी 50 (UTI Nifty 50), एचडीएफसी निफ्टी 50 (HDFC Nifty 50) और एचडीएफसी सेंसेक्स (HDFC Sensex) में निवेश कर सकते हैं. वह यह भी सलाह देते हैं कि आपको अलग-अलग म्यूचुअल फंड के इंडेक्स फंडों के विस्तार पर भी नजर रखनी चाहिए, क्योंकि फंड पर जितना अधिक खर्च होगा, आपका रिटर्न उतना ही कम होगा.

यह भी पढ़ें:  ICICI Prudential Mutual Fund ने लॉन्च किया बूस्टर एसटीपी, मिल सकता है 25% ज्यादा रिटर्न

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement