Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Online RC Transfer: RC rule में हुआ बदलाव,अब घर बैठे करवाएं ट्रांसफर

Online RC Transfer: रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का ट्रांसफर अब बहुत आसान हो गया है. आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं.

Latest News
Online RC Transfer: RC rule में हुआ बदलाव,अब घर बैठे करवाएं ट्रांसफर

Online RC Transfer

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हर दिन कई सेकेंड हैंड व्हीकल खरीदे और बेचे जाते हैं. जिसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (registration certificate) ट्रांसफर करना है. यह काम बहुत ही ज्यादा उबाऊ होता है. आपको बता दें कि जब तक वाहन का मालिकाना हक आपके नाम पर ट्रांसफर नहीं हो जाता. तब तक उस वाहन के मालिक को नहीं बुलाया जाता है. अगर आप यूज्ड कार या बाइक खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करना जरूरी है. हालांकि आरसी ट्रांसफर (RC) करना आसान नहीं है. इसके लिए कई बार आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. आज हम आपको इसकी आसान प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं.
 
कितने दिनों के अंदर RC ट्रांसफर करना जरूरी है


किसी भी व्हीकल को बेचने के लिए मालिक को 14 दिनों के भीतर आरसी ट्रांसफर (RC transfer) करवाना होता है. इसके लिए आपको आरटीओ (RTO) में आवेदन करना होगा जिसमें कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है. इन कागजातों में आरसी की मूल प्रति होना जरूरी है. इसके अलावा आपको फॉर्म 29 ( Form 29) भरना होगा जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो और खरीदार के हस्ताक्षर होने चाहिए.
 
आरटीओ वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें


फॉर्म को आरटीओ की वेबसाइट (RTO website) से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसे आरटीओ कार्यालय में जमा करना होता है. इसके बाद एक महीने के अंदर आरसी को ट्रांसफर कर नए पते पर भेज दिया जाता है. हालांकि, फॉर्म 28 (Form 28) का इस्तेमाल एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर के लिए किया जाता है जिसमें 30 दिन से ज्यादा का समय लगता है.
 
ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे करें


1. सबसे पहले आपको वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा.
 
2. यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि डालकर अकाउंट बनाना है.
 
3. अब ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें. यहां व्हीकल रिलेटेड सर्विस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
 
4. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहां वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर  मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
 
5. ओटीपी (OTP) डालने के बाद एक नया पोज खुलेगा. यहां आपको ट्रांसफर ओनरशिप ऑप्शन पर टैप करना है. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
 
6. अब एक फॉर्म दिखाई देगा. यहां आपको वाहन और रजिस्ट्रेशन की जानकारी भरनी है.
 
7. अब आरटीओ ऑफिस में जाकर तारीख चुनें.
 
8. सभी दस्तावेज और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान आरटीओ कार्यालय में जाकर करना होगा.

यह भी पढ़ें:  Netflix ने Microsoft से मिलाया हाथ, अब ला रहा सबसे सस्ता सब्स्क्रिप्शन प्लान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest Newsपर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi Newsपढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर  और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement