Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Jeff Bezos और Elon Musk समेत 5 टेक बिजनेसमैन्स को 1 हफ्ते में हुआ 85 Billion से ज्यादा का घाटा

वैश्विक मंदी और महामारी के दौर में दुनिया की पांच सबसे बड़ी Tech Companies के मालिकों ने बड़ा आर्थिक नुकसान झेला है.

Jeff Bezos और Elon Musk समेत 5 टेक बिजनेसमैन्स को 1 हफ्ते में हुआ 85 Billion से ज्यादा का घाटा
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: दुनिया के पांच सबसे अमीर टेक (5 Richest Tech Businessman) टाइकून ने 2022 के पहले कुछ हफ्तों में सामूहिक रूप से अपनी संपत्ति में लगभग 85 बिलियन डॉलर का नुकसान झेला है. पिछले सप्ताह की तुलना में उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार घाटे ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति की बात करें तो इसमें 27 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है और अब यह 243 बिलियन डॉलर पर आ गई है. 

इसी तरह यदि मस्क की संपत्ति की नवंबर से तुलना करें तो उन्हें करीब 100 अरब डॉलर का घाटा हुआ है. वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को 2022 में लगभग 25 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) की कुल संपत्ति में 1 जनवरी से अब तक 9.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है. 

यह भी पढ़ें- किन वजहों से जेफ बेजोस और एलन मस्क से अमीरी में पीछे रह गए बिल गेट्स?

इसके अलावा गूगल (Google) के सह-संस्थापक लैरी पेज (Larry Page) की कुल संपत्ति में 12 अरब डॉलर तक कम हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि फ्रांसीसी लक्जरी समूह एलवीएमएच के अध्यक्ष और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के पांच सबसे धनी व्यक्तियों में से अकेले बिजनेसमैन हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते पैसा नहीं गंवाया था. वैश्विक बाजार बड़ी मंदी के दौर से गुजर रहा है. इसके बीच LVMH के शेयर की कीमतों में 5% की गिरावट के साथ इस साल अरनॉल्ट का घाटा $ 10.5 बिलियन डॉलर रहा है. 

आपकों बता दें कि सबसे बड़ी टेक कंपनियों (Tech Companies) में शुमार इन पांचों को अपने Tech स्टॉक्स होल्डिंग्स के मूल्य में गिरावट का सामना करना पड़ा है. बढ़ती ब्याज दरों और महंगाई सहित कई चिंताओं के कारण बेंचमार्क टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट पिछले सप्ताह लगभग 8% डूब गया. इस साल नैस्डैक लगभग 13% नीचे है.

और पढ़ें- Elon Musk की कंपनी का Brain Chip ट्रायल इंसानों पर शुरू करने की तैयारी

इस बीच एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के दस सबसे धनी व्यक्तियों ने Covid की महामारी के पहले दो वर्षों में बड़ी संख्या में संपत्ति जुटाई थी लेकिन आर्थिक स्थिति में अस्थिरता के कारण अब टेक कंपनियों को भी घाटे का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement