Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Good News For Investors: Shares बेचने पर अब 24 घंटे में मिलेगा पैसा, आज से लागू होगा नया सेटलमेंट सिस्टम

निवेशकों और शेयर मार्केट के कई पक्षकारों की मांग के बाद SEBI ने अब T+1 सिस्टम लागू कर दिया है.

Good News For Investors: Shares बेचने पर अब 24 घंटे में मिलेगा पैसा, आज से लागू होगा नया सेटलमेंट सिस्टम
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए SEBI ने राहत की खबर दी है. अब शेयर बाजार में BSE और NSE में शेयर के लेनदेन के भुगतान की T+1 सिस्टम आज से लागू हो जायेगी. बता दें कि पहले चरण में इस सिस्टम के दायरे में कुछ ही शेयर आयेंगे. समय के साथ साथ बाकी स्टॉक्स को भी इसी दायरे में लाया जाएगा. NSE और BSE दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों के शेयर सौदों पर लागू होगा. यहां हम जानेंगे T1 सिस्टम क्या होता है? इसके क्या फायदे हैं और इन्वेस्टर्स के लिए ये कैसे फायदेमंद साबित होगा? 

सेटलमेंट सिस्टम किसे कहते हैं?

जब कोई निवेशक शेयर खरीदता या बेचता हैं तो पैसा आपने सेविंग अकाउंट में शेयर डीमैट अकाउंट (Demat Account) में आने में थोड़ा समय लगता है. इसे एक प्रोसेस के जरिए किया जाता है जो सेटलमेंट सिस्टम कहलाता है. 

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपने सोमवार को कोई शेयर खरीदा है जो बुधवार तक आपके डीमैट अकाउंट में आएगा. इसे T2 सेटलमेंट कहते हैं.

अब जाकर लगभग 19 साल बाद SEBI ने सेटलमेंट सिस्टम में बदलाव किया है. इससे पहले अप्रैल 2003 में T2 सिस्टम लागू किया गया था. यानी तब शेयर की खरीद या बिक्री करने के बावजूद आपके सेविंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट में तीन दिन का समय लग जाता था. T1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होने बाद अब एक दिन में ही शेयर आपके डीमैट अकाउंट में जायेंगे.

T+1 सेंटलमेंट सिस्टम कैसे फायदा पहुंचाएगा?

SEBI ने पिछले साल सितंबर में T+1 सेटलमेंट सिस्टम प्लान के बताया था. दरअसल शेयर मार्केट के कई पक्ष सेटलमेंट साइकिल को कम करने की मांग कर रहे थे.  इस मांग पर विचार करने के बाद ही SEBI ने दोनों तरह की व्यवस्था लागू रखने का फैसला किया है. मतलब स्टॉक एक्सचेंज को छूट दी गई है कि वह चाहे तो नए सिस्टम को अपना सकते हैं या फिर चाहे पुराने सिस्टम के साथ ही बने रह सकते हैं. 

कौन कौन से शेयर T+1 सिस्टम के अंदर आयेंगे?

शुरुआत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम के तहत सिर्फ 100 कंपनियों के ही स्टॉक्स आयेंगे. बता दें कि इनका सेलेक्शन मार्केट वैल्यूएशन (Market Valuation) के आधार पर ही होगा. इस दौरान सबसे कम वैल्यूएशन वाली 100 कंपनियों को शुरू में इसका फायदा दिया जायेगा. यह प्रक्रिया अगले हर महीने के शुक्रवार को 500 कंपनियों के शेयरों को इस सूची में जोड़ा जाएगा. सभी शेयरों के इस नई व्यवस्था में आने तक यह सिलसिला चालू रहेगा.

निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?

नया सिस्टम होने की वजह से शुरुआत में सबसे कम वैल्यूएशन वाली सिर्फ 100 कंपनियां ही आएंगी. अगर आप पेनी स्टॉक में निवेश करते हैं तभी आप पर असर पड़ सकता है. शेयर के लेनदेन की प्रक्रिया में आपके सेविंग अकाउंट में एक दिन बाद ही पैसे आ जायेंगे या कोई शेयर खरीदने पर एक दिन बाद आपके डीमैट अकाउंट में दिखने लगेगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में हर चौथा विदेशी छात्र भारतीय, मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं Indian Students

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement