Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Russia-Ukraine War: बाजार में गिरावट के बावजूद इन स्टॉक्स में हुई कमाई, क्या अगले हफ्ते भी साबित होंगे मुनाफे का सौदा?

रूस-यूक्रेन जंग की वजह से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि इस दौर में भी कुछ शेयर्स काफी मुनाफे वाले साबित हुए हैं.

Russia-Ukraine War: बाजार में गिरावट के बावजूद इन स्टॉक्स में हुई कमाई, क्या अगले हफ्ते भी साबित होंगे मुनाफे का सौदा?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. इस जंग का असर वैश्विक व्यापार पर पड़ रहा है. भारतीय बाजार चौथे हफ्ते दबाव में रहे और भारी उतार-चढ़ाव के साथ लाल निशान पर बंद हुए. पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 1,524.71 प्वाइंट यानी 2.72 प्रमृतिष्ट की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ. वहीं Nifty 413 प्वाइंट टूटकर 16,245.4 के स्तर पर बंद हुआ.

बीते हफ्ते BSE Auto इंडेक्स में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान बैंक इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई. बैंक इंडेक्स में 5.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. साथ टेलीकॉम सेक्टर और रियल्टी में 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इससे उलट मेटल इंडेक्स में 8 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस में 5 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली.

किस किस स्टॉक ने कराया मुनाफा

पिछले हफ्ते लगभग 42 स्मॉलकैप स्टॉक्स ने 10 से 89 प्रतिशत का मुनाफा दिलाया है. इनमें फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises), एक्सेल इंडस्ट्रीज (Excel Industries), गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Gujarat Mineral Development Corporation), सिंकॉम फॉर्मुलेशंस (Syncom Formulations), ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global), डीबी रियल्टी (DB Realty), नाहर पॉली फर्म्स (Nahar Poly Films), गोदावरी पॉवर एंड इस्पात (Godawari Power & Ispat), एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics), हेक्सा ट्रेडेक्स (Hexa Tradex), टीटीके हेल्थकेयर (TTK Healthcare), केआईओसीएल ( KIOCL) और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI Asset Management Company) ने अच्छा मुनाफा दिलाया है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  YouTube से कमाएं रुपये, टिप्स के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement