Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PM Vishwakarma योजना में 76,000 आवेदन मिले, सबसे ज्यादा इस ट्रेड में किया गया अप्लाई

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा सितंबर में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत अब तक 76,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

Latest News
PM Vishwakarma योजना में 76,000 आवेदन मिले, सबसे ज्यादा इस ट्रेड में किया गया अप्लाई

PM Vishwakarma Scheme

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कामगारों की काफी रुचि है. इस योजना के तहत, सरकार 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों के कारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. इस योजना में अब तक 76,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सर्वाधिक आवेदन दर्जी ट्रेड में प्राप्त हुए हैं. इसके बाद बढ़ई, लोहार, नाई, मालाकार, हैमर और टूल किट मेकर, धोबी और टॉय मेकर ट्रेड्स में भी अच्छी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं.

योजना के तहत, सरकार कारीगरों को उनके कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर रही है. इसके अलावा, सरकार कारीगरों को टूल किट और अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है. इस योजना से कारीगरों को अपने कौशल को बढ़ाने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया तोहफा, अक्टूबर की सैलरी के साथ मिला एरियर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से क्या मदद मिलती है:

  • प्रशिक्षण: कारीगरों को उनके कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.
  • वित्तीय सहायता: कारीगरों को टूल किट और अन्य जरुरी उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
  • मार्केटिंग सहायता: कारीगरों को अपने प्रोडक्ट्स को बाजार में बेचने में मदद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जो देश के कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?

इस योजना के तहत सुनार, लोहार और नाई जैसे पारंपरिक स्किल्स वाले लोगों को फायदा दिया जायेगा. सरकार की तरह से 17 सितम्बर को शुरू किये गए इस योजना में 18 पारंपरिक स्किल्स वाले बिजनेस को शामिल किया गया है. इस योजना से शहरी और ग्रामीण अंचल के करोग्रों को मदद दी जाएगी.

दर्जी ट्रेड में मिला सबसे ज्यादा एप्लीकेशन

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए प्रदेश सरकार को सभी ट्रेड के लिए 76 हजार एप्लीकेशन मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा दर्जी ट्रेड के लिए यानि 42 हजार एप्लीकेशन मिले हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement