Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Whatsapp से भी कर सकेंगे इंश्योरेंस के प्रीमियम का पेमेंट, कंपनी लेकर आई ये नई सुविधा

Tata AIA Life Insurance के ग्राहक अब UPI और व्हाट्सएप से भी प्रीमियम का भुगतान कर सकेंगे.

Latest News
Whatsapp से भी कर सकेंगे इंश्योरेंस के प्रीमियम का पेमेंट, कंपनी लेकर आई ये नई सुविधा

Whatsapp

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनीयां अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए हर रोज नए- नए नियम व सुविधाएं मुहैया करा रही हैं. इसी के अंतर्गत टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ने भी अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम भुगतान करने के लिए अब ग्राहक व्हाट्सएप (Whatsapp) व यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि ये सुविधा ग्राहकों को पहली बार दी जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि आज भारत में लगभग 500 मिलियन व्हाट्सएप इस्तेमाल कर्ता हैं और 300 मिलियन से ज्यादा तो यूपीआई यूजर्स हैं. कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ऑपरेशन के हेड संजय अरोड़ा के मुताबिक, टाटा एआईए इस सुविधा को अपने ग्राहकों को मुहैया कराने के लिए व्हाट्सएप और पेयू की मदद ले रहा है. इस समय कंपनी ने डिजिटल मोड के द्वारा इनोवेशन प्रीमियम संग्रह करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, इस प्लेटफार्म पर 5 और भाषाएं शामिल की गई है. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती और बंगाली भाषाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  Kotak Mahindra Bank के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, अब क्रेडिट कार्ड को PhonePe, Paytm, Google Pay से कर सकते हैं लिंक

जानकारी के मुताबिक, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की वित्त वर्ष 2022 की नेट इनकम 71 करोड़ रुपये थी. जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 506 करोड़ रुपये हो गई है. टाटा ग्रुप कंपनी ने अपने नए बिजनेस प्रीमियम में लगभग 7,093 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 59 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. यानी की 2022 में कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम 4455 करोड़ रुपये था. कंपनी के एक इंफार्मेशन के मुताबिक, बिजनेस प्रीमियम के इनकम के आधार पर टाटा एआईए कंपनी सभी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में तीसरे नंबर पर है. 


बता दें कि टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों को एक खुशखबरी दी है. जिसमें कंपनी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स को 1,183 करोड़ रुपये डिविडेंड देने का फैसला किया है. ये रकम पिछले साल की तुलना में लगभग 37 फीसदी से ज्यादा की है. वहीं, वित्त वर्ष 2022 में कंपनी द्वारा अपने पॉलिसीहोल्डर्स को लगभग 861 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement