Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

TNPL 2023 में बना ऐसे रिकॉर्ड जो क्रिकेट इतिहास में आज तक नहीं देखने को मिला, एक गेंद पर बने 18 रन

!8 Runs in 1 Ball: मंगलवार को खेले गए TNPL 2023 के दूसरे ही मुकाबले में क्रिकेट इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड बना, जो आज तक क्रिकेट के मैदान पर देखने को नहीं मिला है.

TNPL 2023 में बना ऐसे रिकॉर्ड जो क्रिकेट इतिहास में आज तक नहीं देखने को मिला, एक गेंद पर बने 18 रन

tnpl 2023 abhishek tanwar bowled most expensive final delivery in cricket history gives 18 runs 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: तामिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मुकाबले में ही एक ऐस रिकॉर्ड बना, जो क्रिकेट इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिला. इस मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा रन बने. सलेम स्पार्टंस के कप्तान अभिषेक तंवर पारी का आखिरी ओवर डालने आए और आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए. इस मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए. 218 रन के जवाब में सलेम स्पार्टंस की टीम 9 विकेट गंवाकर 169 रन बना सकी. इस तरह चेपॉक सुपर गिलिज ने यह मैच 52 रन से जीत दिला. इस मैच की सबसे खास बात रही आखिरी बॉल पर 18 रन. 

ये भी पढ़ें: महिला खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, 34 रन पर हांगकांग को किया ढेर, 6 ओवर में ही जीत लिया मैच

चेपॉक सुपर की शुरुआत शानदार रही और एन जगदीशन के साथ प्रदोश पॉल ने टीम को 6 ओवर 60 के पार पहुंचा दिया. 10वें ओवर की पहली गेंद पर इस साझेदारी को मोकित हरिहरन ने तोड़ी और एन जगदीशन को 35 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद भी चेपॉक सुपर गिलिज की रनगति कम नहीं हुई और 16 ओवर तक स्कोर 160 के पार पहुंच गया. प्रदोश पॉल 88 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के साथ 1 छक्का लगाया. संजय यादव ने 12 गेंदों में धमाकेदार 33 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. इस पारी के आखिरी ओवर 26 रन बने. पहली 5 गेंद पर सिर्फ 8 रन बने थे और आखिरी गेंद पर संजय यादव को 4 नो बॉल खेलने को मिली, जिसमें से उन्होंने एक छक्का लगाया. यह क्रिकेट इतिहास की सबसे मंहगी डिलिवरी रही. 

218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलेम स्पार्टंस की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर उन्हें पहला झटका लग गया. सलेम स्पार्टंस ने 6 ओवर तक 32 रन बना लिए और उनके 8 विकेट सुरक्षित थे. इसके बाद 9 ओवर तक टीम ने कोई और विकेट नहीं गंवाया लेकिन रनगति भी नहीं बढ़ा सकी. 10वें ओवर से सलेम स्पार्टंस के लगातार अंदाज में विकेट गिरते रहे और टीम 20 ओवर तक 9 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना सकी और 52 रन से मुकाबला हार गई.  

यह भी पढ़ें: IND Vs WI Test Series: सीनियर्स की होगी छुट्टी, यशस्वी जायसवाल समेत इन युवा चेहरों पर दांव लगाएगी BCCI 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement