Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ड्रेसिंग रूम से झांकते नजर आए रोहित शर्मा तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार मीम्स

India v West Indies 2nd Test: रोहित शर्मा भारतीय पारी के दौरान अचानक ड्रेसिंग रूम से बाहर झांकते नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ड्रेसिंग रूम से झांकते नजर आए रोहित शर्मा तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार मीम्स
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच को लेकर भारत की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. भारतीय बल्लेबाजों ने महज 24 ओवर में 181 रन की बढ़त लेकर वेस्टइंडीज को 365 रनों का टारगेट दिया है. अब तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 76 रन बना लिए हैं और टीम के 2 विकेट भी गिर चुके हैं. भारत जीत से महज 8 विकेट दूर है. वहीं दूसरी ओर मैच में अपने कारनामे के चलते कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ड्रेसिंग रूम से बाहर झांकते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, ये वीडियो उस दौरान का है जब रोहित शर्मा इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैंच में ड्रेसिंग रूम की खिड़की से बाहर देख रहे थे. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन ऐसे थे जिसे लोग देखते ही रह गए और इसके चलते ही उनको लेकर मीम्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे ने एक हाथ से पकड़ा बेहतरीन कैच, कैरेबियाई बल्लेबाज भी रह गए हैरान

अच्छा रहा है रोहित का प्रदर्शन

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है. डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक जड़ा था. इस मैच में उन्होंने 103 रनों की पारी खेली. जिसमे 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके अलावा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 80 रन और दूसरी पारी में 57 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें- 10 साल पहले जो ट्रॉफी सूर्या ने भारत को दिलाई, उसे यश धुल की टीम ने गंवाया

मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया

बता दें कि आज भारत वेस्टइंडीज टेस्ट मुकाबले का आखिरी दिन है. वेस्टइंडीज 2 विकेट के नुकसान पर 76 रनों पर खेल रही है भारत के पास 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने का मौका है लेकिन मैच के आखिरी दिन बारिश भी होने की संभावना है जिसके चलते भारत का खेल खराब भी हो सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement