Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बारिश के चलते रुका मैच तो मैदान पर ऐसी हरकतें करना लगा पाकिस्तानी गेंदबाज, पूरी टीम ने बजाई तालियां

SL vs Pak 2nd Test: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुई बारिश के चलते मैच ज्यादा नहीं खेला जा सका. इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली बारिश में मस्ती करते नजर आए.

बारिश के चलते रुका मैच तो मैदान पर ऐसी हरकतें करना लगा पाकिस्तानी गेंदबाज, पूरी �टीम ने बजाई तालियां

Pakistan vs Sri Lanka 2nd Test 2023

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: कोलंबो में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहले दिन शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम मस्ती करती नजर आई. कोलंबो में हुई जोरदार बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी पानी से लबा-लब मैदान पर मस्ती करते नजर आए. वहीं कई प्लेयर्स तो ड्रेसिंग रूम से ही बारिश का मजा लेते रहे. इन सबसे अलग अंदाज पाकिस्तानी पेसर हसन अली का रहा, जो कि मैदान को स्वीमिंग पूल समझकर उसमें मस्ती करने लगे.

पाकिस्तान के पेसर हसन अली बारिश का पूरा मजा उठाते नजर आए. बारिश की वजह से पिच और पूरे मैदान को कवर्स से ढंका गया था. इसी दौरान हसन अली को बारिश का मजा उठाने की सूझी. पहले तो वो कुछ देर बारिश में भीगे और फिर पानी से भरे कवर्स पर लेट गए. इसका वीडियो पाकिस्तानी बोर्ड ने शेयर किया है जो कि ट्विटर पर वायरल है.

यह भी पढें- टेस्ट के बाद वनडे में भी जारी रहेगा टीम इंडिया का दबदबा या वेस्ट इंडीज करेगी पलटवार? जानें कब होगी भिड़ंत

ताली बजाने लगे प्लेयर्स

हसन अली इसके बाद कवर्स पर ही दौड़ने लगे और कुछ कदम भागने के बाद उन्होंने पानी से भरे कवर्स पर छलांग लगा दी और कुछ फीट फिसलते हुए चले आए. जब हसन अली ये सारी मस्ती कर रहे थे, तो उनकी टीम के प्लेयर्स उनका ये अंदाज ड्रेसिंग रूम से बैठकर देख रहे थे और वे हसन अली को देखकर तालियां तक बजाने लगे, जिनका वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें- टेस्ट में इंग्लैंड के जैसा T20 वाला गेम खेलेगी टीम इंडिया? ईशान किशन का जवाब चौंका देगा

मजबूत स्थिति में है पाकिस्तान

अगर श्रीलंका-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच आसानी से जीता था. वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में श्रीलंका की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. टीम के 36 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. वहीं धनंजय डि सिल्वा ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को नहीं खलेगी बुमराह की कमी, रोहित शर्मा को है इस खतरनाक गेंदबाज पर पूरा भरोसा

पाकिस्तान की तरफ से अबरार अहमद ने 4 और नसीम शाह ने तीन विकेट लिए थे. इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लबाजी की बात करें तो टीम ने अब 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement