Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'Animal बनकर Bawaal मचाने वालों को..', न्यू ईयर पर दिल्ली पुलिस ने फिल्मी तरीके से दी पब्लिक को वॉर्निंग, मजेदार है ट्वीट

नए साल के आगाज से पहले Delhi Police ने फिल्मी अंदाज में लोगों का वॉर्निंग दे डाली है. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को ये क्रिएटिविटी काफी पसंद आ रही है.

Latest News
'Animal बनकर Bawaal मचाने वालों को..', न्यू ईयर पर दिल्ली पुलिस ने फिल्मी तरीके से दी पब्लिक को वॉर्निंग, मजेदार है ट्वीट

Delhi Police Advisory

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: नए साल के शुरू होना में बस चंद घंटे ही बचे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police tweet) का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. 2024 (New Year 2024) के आगाज से पहले लोगों को सेलिब्रेशन को लेकर दिल्ली की पुलिस ने फिल्मी तरीके से एडवाइजरी जारी की है. इस ट्वीट में रणबीर कपूर की हालिया रिलीज एनिमल (Ranbir Kapoor Animal) से लेकर विक्की कौशल की सैम बहादुर (Vicky Kaushal Sam Bahadur) और रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फेर्स (Indian Public force) तक को शामिल किया गया है.

दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने दिल्ली वालों को नए साल से पहले सुरक्षित रहने को कहा है. कई हिंदी फिल्म के टाइटल को इस्तेमाल कर मेसेज लिखा गया है. इस ट्वीट में लिखा 'नए साल की पूर्व संध्या पर 'मस्त में रहने का' लेकिन 'जरा हटके जरा बचके' अगर 'एनिमल' बन कर 'बवाल' या 'नॉन स्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा न हो कि 2024 का पहला दिन 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के बजाए 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े.

साथ इस फोटो के कैप्शन में लिखा 'सैम बहादुरी इसी में है कि सुरक्षा को भगवान भरोसे मत रखो.. आखिरकार, आप भी किसी का भाई, किसी की जान हो!'

ये भी पढ़ें: January 2024 में OTT पर दस्तक देंगी ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज, अभी से नोट कर लें डेट

इस खास ट्वीट पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया 'बिल्कुल फिल्मी.' एक अन्य ने लिखा 'जाने भी दो यारों..आज यारियां निभानी है...हैप्पी न्यू ईयर की शाम...कॉकटेल के साथ मनानी है.'

ये भी पढ़ें: 2024 में ये 7 'फिल्मी छुपे रुस्तम' करेंगे धमाकेदार कमबैक

बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी चाक चौबंद कर ली है. इस दौरान दिल्ली में कुछ रूट्स को बंद किया गया है. इसलिए घर से निकलने से पुलिस एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement