Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'ब्राह्मण' पर Singer Lucky Ali ने कही ऐसी बात, खड़ा हो गया विवाद, फिर पोस्ट किया माफीनामा

Singer Lucky Ali ने Brahman को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी थी, जिसकी वजह से उन्हें जमकर क्रिटिसाइज किया गया. फिर उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

'ब्राह्मण' पर Singer Lucky Ali ने कही ऐसी बात, खड़ा हो गया विवाद, फिर पोस्ट किया माफीनामा

Singer Lucky Ali: सिंगर लकी अली

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मशहूर सिंगर लकी अली (Singer Lucky Ali) हाल ही में अपने एक पोस्ट की वजह से मुश्किल में फंस गए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने दो धर्मों को लेकर कुछ ऐसा कह डाला था कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. कईयों ने आपत्ति जाहिर की और इस पोस्ट को धर्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया. वहीं, जब मामला बढ़ा तो लकी अली को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इस पोस्ट के जवाब में खुद ही माफीनामा भी पोस्ट कर दिया. उन्होंने अब कहा है कि वो कहना कुछ और चाहते थे और पोस्ट की वजह से मैसेज कुछ और ही चला गया.

इस पोस्ट के बाद फंसे Lucky Ali

दरअसल, बीते मंगलवार यानी 11 अप्रैल को सिंगर लकी अली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'ब्राह्मण (Brahman) नाम ब्रह्मा (Brahma) से आता है, जिसे 'अबराम' (Abram) से लिया गया है... अब ये अब्राहम (Abraham) या इब्राहिम (Ibrahim) से आता है. ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हैं. अलैहिस्सलाम... सब राष्ट्रों के पिता... तो क्यों हर कोई आपस में तर्क किए बिना सिर्फ बहस और लड़ाई किए जा रहा है?'

ये भी पढ़ें- Litti Chokha नहीं मिला तो भड़क गए मशहूर सिंगर, रोक दिया शो, डीएम ने आकर संभाला मामला

Lucky Ali

लकी अली की इस बात पर कई लोग नाराज हो गए और उन्हें इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर फैलाने के लिए क्रिटीसाइज किया गया. मामला बढ़ता देख सिंगर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगी.

Lucky Ali

मांगनी पड़ी माफी

64 वर्षीय सिंगर ने माफीनामा पोस्ट करते हुए लिखा- 'प्रिय सभी लोग, मुझे एहसास हुआ कि मेरे पोस्ट पर विवाद हो गया है. मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना या गुस्सा दिलाना नहीं था और मुझे इस बात का बहुत खेद है. मैंने लोगों को करीब लाने के इरादे से वो बात कही थी'.

ये भी पढ़ें- Sonu Sood ने बिहार के लाल Amarjeet को दिया बड़ा ब्रेक, टैलेंट के दम पर नाई का बेटा पहुंचा Bollywood

उन्होंने आगे लिखा- 'मुझे अब एहसास हुआ है कि उस पोस्ट में मैं वो मैसेज नहीं दे सका. मैं आगे से इस बात को लेकर सतर्क रहूंगा कि मैं पोस्ट में अपनी बात किस तरह कह रहा हूं क्योंकि मुझे दिख रहा है कि मैंने अपने हिंदू भाई बहनों को नाराज कर दिया है. इसके लिए मैं बहुत दुखी हूं. मैं सभी से प्यार करता हूं'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement