trendingPhotosDetailhindi4063568

Ayushmann Khurrana हिट होंगे या फ्लॉप? जानें पिछली 5 फिल्मों की पूरी रिपोर्ट

Ayushmann Khurrana की फिल्म An Action Hero सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं, अब देखना होगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं.

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म An Action Hero के ओपनिंग डे कलेक्शन की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लगभग 2 करोड़ रहेगा. वहीं, उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो उन्हें एक हिट की सख्त जरूरत है. उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) ग्राफ गिरता मालूम होता है. आयुष्मान खुराना ने इस बार अपनी फिल्म सिलेक्शन के साथ इस बार एक्सपेरिमेंट शायद इसी वजह से किया है. लगातार आई उनकी 5 फिल्मों की बात करें तो 2 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं, 2 औसत रही हैं और 1 ही हिट हो पाई है. आयुष्मान की पूरे करियर में अब तब सबसे ज्यादा कमाई उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने की है.

1.Doctor G

Doctor G
1/5

'डॉक्टर जी' का ओपनिंग कलेक्शन 3.87 करोड़ रुपए  रहा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'डॉक्टर जी' का लाइफ टाइम कलेक्शन 26.45 करोड़ रुपए रहा. ये फिल्म आयुष्मान की औसत कमाई कर पाने वाली फिल्मों में रही.



2.Anek

Anek
2/5

फिल्म 'अनेक' का ओपनिंग कलेक्शन 1.77 करोड़ ही रहा. 8 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 'अनेक' फ्लॉप फिल्म साबित हुई.



3.Chandigarh Kare Aashiqui

Chandigarh Kare Aashiqui
3/5

'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 28.26 करोड़ रुपए रहा और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई.



4.Shubh Mangal Zyada Saavdhan

Shubh Mangal Zyada Saavdhan
4/5

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने पहले दिन 9.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी.  वहीं, 62.05 के कलेक्शन के साथ ये फिल्म औसत से कुछ कम रही. 



5.Bala

Bala
5/5

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपए कमाए और इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 100 करोड़ पार कर गया और 116.81 करोड़ पर रुका.



LIVE COVERAGE