trendingPhotosDetailhindi4038397

Flying Beast से लेकर CarryMinati तक, इन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का भी रहा है विवादों से नाता | PICS

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा को  यूपी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. स्मार्ट जोड़ी शो के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने वाले मशहूर यूट्यूबर ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में अपने फैंस को जुटा लिया था. भीड़ में अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने गौरव तनेजा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, वह अकेले सोशल मीडिया स्टार नहीं हैं जो विवादों में रहे, इससे पहले हिंदुस्तानी भाऊ, कैरी मिनाटी और अरमान मलिक सहित कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर विवादों में रहे हैं.

अजय नागर, मिस्टर फासू, हिंदुस्तानी भाऊ और अरमान मलिक जैसे चंद मीडिया इंफ्लूएंसर अपने बयानों के चलते कानूनी पचड़े में पड़ चुके हैं. इस स्लाइड में जानते हैं उन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और उनके विवादों के बारे में... 

1.अजय नगर उर्फ कैरी मिनाटी भी थे विवादों में

अजय नगर उर्फ कैरी मिनाटी भी थे विवादों में
1/6

यूट्यूबर CarryMinati के बयानों से होने वाले विवादों का रिश्ता पुराना है. एक बार उन्होंने 'YouTube vs TikTok-The End' टाइटल से एक वीडियो अपलोड किया. बाद में वीडियो को प्लेटफॉर्म की तरफ से हटा दिया गया क्योंकि इसने प्लेटफॉर्म के कानूनों का उल्लंघन किया था. वीडियो में उन्होंने TikTokers को रोस्ट भी किया था.



2.गौरव तनेजा को जन्मदिन पर किया गया गिरफ्तार

गौरव तनेजा को जन्मदिन पर किया गया गिरफ्तार
2/6

Gaurav Taneja को शनिवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में तब गिरफ्तार किया गया था, जब उनके फैंस यूट्यूबर का जश्न मनाने के लिए सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे.
 



3.मिस्टर फासू का टिकटॉक आईडी हुआ था सस्पेंड

मिस्टर फासू का टिकटॉक आईडी हुआ था सस्पेंड
3/6

मिस्टर फैसू ने उस समय सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने झारखंड में मॉब-लिंचिंग की घटना पर एक वीडियो बनाया, यूजर्स ने वीडियो को राष्ट्र विरोधी बताया. उनकी टिकटॉक आईडी भी सस्पेंड कर दी गई थी. बाद में उसकी आईडी रिकवर हो गई लेकिन फिर उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया था.



4.हिंदुस्तानी भाऊ के ऊपर परीक्षा का विरोध करने का था मामला

हिंदुस्तानी भाऊ के ऊपर परीक्षा का विरोध करने का था मामला
4/6

हिंदुस्तानी भाऊ अक्सर विवादों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने एक बार 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं.
 



5.अरमान मलिक ने दी थी खुदकुशी करने की धमकी

अरमान मलिक ने दी थी खुदकुशी करने की धमकी
5/6

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक ने खुदकुशी करने की धमकी देकर खुद को मुश्किल में डाल लिया. उन्होंने यह कदम तब उठाया जब उनकी पत्नी पायल के रिश्तेदारों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पायल के लिए सही नहीं है. उन्होंने उनके किरदार के बारे में गलत बातें कहीं इस वजह से अरमान अपना आपा खो बैठे. 



6.फैजल सिद्दीकी पर भी लगे थे आरोप

फैजल सिद्दीकी पर भी लगे थे आरोप
6/6

फैजल सिद्दीकी एक वीडियो के कारण चर्चा में थे, जिसमें कहा गया था कि वे एसिड हमलों को बढ़ावा दे रहे थे. फैजल को तब भी निशाना बनाया गया था जब वह टिकटॉक और यूट्यूब डिबेट में टिकटॉक का बचाव कर रहे थे. 



LIVE COVERAGE