trendingPhotosDetailhindi4042285

हाथों में हाथ थाम रैंप पर साथ नजर आए Deepika Ranveer, रोमांटिक तस्वीरें देख फैंस ने लुटाया ढेर सारा प्यार

बॉलीवुड के स्टार कपल Ranveer Singh और Deepika Padukone हमेशा लाइमलाइट बटोरते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर Manish Malhotra के फैशन शो में ये जोड़ी एक साथ नजर आई. दोनों ने शादी के बाद पहली बार साथ में रैंप वॉक किया. इस दौरान कपल के काफी फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. फैंस दोनों को साथ देख जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फैशन शो में कपल बेहद स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर उतरा.

बी-टाउन के लविंग कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में रणवीर- दीपिका ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के 'द मिजवां कल्चर शो 2022' (Mijwan Fashion Show) के लिए रैंप वॉक किया. कपल मनीष मल्होत्रा के शो स्टॉपर बने थे. दोनों का रॉयल लुक देखने लायक था. इस फैशन शो की काफी सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बार का फैशन शो इसलिए भी खास था क्योंकि इस शो को दस साल पूरे हो चुके हैं. इस फैशन शो के दौरान दोनों का रोमांटिक अंदाज भी रैंप पर देखने को मिला.

1.Deepika Padukone- Ranveer Singh showstoppers at Manish Malhotra show

Deepika Padukone- Ranveer Singh showstoppers at Manish Malhotra show
1/10

हाल ही में मुंबई में 'द मिजवां कल्चर शो' का आयोजन किया गया. इस बार शो स्टॉपर बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण टॉक ऑफ द टाउन बन गए. दोनों ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के लिए रैंप वॉक किया. दोनों ही मनीष मल्होत्रा के शोस्टॉपर बने थे.

 

 

 

 



2.Deepika Padukone- Ranveer Singh outfits

Deepika Padukone- Ranveer Singh outfits
2/10

दीपिका ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना था. वाइट लहंगे में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं रणवीर भी ब्लैक एंड वाइट शेरवानी में स्मार्ट नजर आए. रणवीर ने ब्लैक एंड वाइट कुर्ते पजामे के साथ ओवरकोट कैरी किया था. शेरवानी के साथ रणवीर ने मैचिंग जूते कैरी किए थे.



3.Deepika Padukone- Ranveer Singh romantic chemistry

Deepika Padukone- Ranveer Singh romantic chemistry
3/10

रैंप वॉक के दौरान रणवीर और दीपिका रोमांटिक अंदाज में नजर आए. दोनों ने एक- दूसरे को किस किया और हाथ थामे रैंप वॉक किया. उनकी ये रोमांटिक केमिस्ट्री देख सभी दीवाने हो गए.  



4.Ranveer Singh and Deepika Padukone first child

Ranveer Singh and Deepika Padukone first child
4/10

दीपिका और रणवीर ने पिछले दिनों फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक्ट्रेस इसी साल सितंबर में पहले बच्चे को जन्म देंगी. ऐसे में फैंस को अब बेबी का इंतजार है. वहीं लोग एक्ट्रेस को खूब दुआएं और बधाई दे रहे हैं.



5.Deepika Padukone Ranveer Singh ramp walk debut

Deepika Padukone Ranveer Singh ramp walk debut
5/10

सबसे खास बात ये रही कि पति-पत्नी के रूप में दीपिका रणवीर का साथ में ये पहला रैंप वॉक था. जबसे दोनों की शादी हुई है उन्होंने साथ में रैंप वॉक नहीं किया है. 



6.Deepika Ranveer shared photos on social media

Deepika Ranveer shared photos on social media
6/10

इस फैशन इवेंट में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार शामिल हुए थे. इसके बाद कपल ने अपना एक फोटोशूट भी कराया जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. 

 



7.Manish Malhotra Mijwan fashion show

Manish Malhotra Mijwan fashion show
7/10

शबाना आजमी ने मनीष मल्होत्रा के साथ मिजवान फैशन शो का आयोजन 3 साल बाद किया. पिछले तीन साल इसे कोरोना वायरस की वजह से आयोजित नहीं किया जा रहा था. 



8.Deepika Ranveer upcoming films

Deepika Ranveer upcoming films
8/10

वर्क फ्रंट की बात करे तो रणवीर सिंह ने हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आएंगी. वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में दिखाई देंगे. वहीं दीपिका पादुकोण इन दिनों शाहरुख खान के साथ 'पठान' की शूटिंग कर रही हैं. दीपिका प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के फिल्म में काम कर रही हैं. इसके अलावा वो ऋतिक रोशन के साथ फाइटर मूवी में नजर आने वाली हैं. 



9.Ranveer Singh nude photoshoot controversy

Ranveer Singh nude photoshoot controversy
9/10

रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट से विवादों में हैं. जबसे उनका ये फोटोशूट सामने आया है, एक्टर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतरे हैं. 



10.Deepika Padukone- Ranveer Singh marriage

Deepika Padukone- Ranveer Singh marriage
10/10

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में शादी की थी.  दोनों ने पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी.  दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म राम लीला की शूटिंग से पहले ही हो गई थी. 



LIVE COVERAGE