Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स को ताज पहनाने पहुंची हरनाज की आंखों में थे आंसू, फाइनल वॉक के दौरान लखड़खड़ाने लगे पैर

Harnaaz Sandhu मिस यूनिवर्स के रूप में अपनी आखिरी वॉक के दौरान भावुक हो गईं. इस दौरान का उनका एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.

Latest News
Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स को ताज पहनाने पहुंची हरनाज की आंखों में थे आंसू, फाइनल वॉक के दौरान लखड़खड़ाने लगे पैर
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe 2022 Winner) का खिताब USA की आर'बोनी गैब्रिएल (R'Bonney Gabriel) ने अपने नाम कर लिया है. इस खास मौके पर उन्हें क्राउन पहनाने के लिए पिछले साल की मिस यूनिवर्स विवर यानी भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) स्टेज पर पहुंचीं. इस दौरान एक बार फिर उसी स्टेज पर पहुंचकर हरनाज भावुक हो गईं और  चाहकर भी अपने आंसू रोक नहीं पाईं. मिस यूनिवर्स के रूप में हरनाज संधू की ये आखिरी वॉक थी.

हरनाज संधू ने एक बार फिर उस मंच पर वॉक किया. इधर, स्टेज पर कदम रखते ही उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं. मिस यूनिवर्स के रूप में अपनी आखिरी वॉक के दौरान हरनाज के पैर लखड़खड़ाने लगे, वे चाहकर भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं. पूरी वॉक के दौरान उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. इसी दौरान का उनका एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी स्पीच चल रही थी जिसके आखिर में कहती हैं, 'नमस्ते यूनिवर्स.' 

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- पापा की शेरनी से Miss Universe तक, कैसा रहा Harnaaz Sandhu का सफर? जानें

71वें मिस यूनिवर्स के स्टेज पर हरनाज शिमरी ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने अपने लुक को सॉफ्ट ओपन कर्ली हेयर और स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया था. हरनाज के स्टनिंग लुक पर हर किसी की निगाहें अटकी रह गईं. 

बता दें कि मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब जीता था. इसके अलावा वे कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- टीवी शो 'उडारियां' में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, आपने देखा VIDEO?

बात अगर आर'बोनी गैब्रिएल की करें तो मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने के बाद वे भी काफी इमोशनल दिखीं. भारत की हरनाज संधू के ताज पहनाते ही ग्रैब्रिएल की खुशी का ठीकाना नहीं रहा. 28 साल की मिस यूनिवर्स R'Bonney Gabriel पेशे से एक मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. इसके अलावा वह मिस यूएसए जीतने वाली पहली फिलिपिनो अमेरिकी भी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement