Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

The Kashmir Files ने आमिर खान की 'दंगल' को पछाड़ा, जानिए 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए आए दिन नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है.

Latest News
The Kashmir Files ने आमिर खान की 'दंगल' को पछाड़ा, जानिए 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

The Kashmir Files

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) दर्शकों की जमकर तारीफें बटोर रही है. थिएटर्स ने निकलते इमोशनल दर्शक और सेलेब्रिटीज से मिलती तारीफें वजह है कि फिल्म सिनेमाघरों में लगातर दर्शक खींच रही है और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करते हुए रिकॉर्ड बना रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ये फिल्म महामारी के बाद रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तो पहले ही तोड़ चुकी है. वहीं, रिलीज के 8वें दिन इस फिल्म ने आमिर खान (Aamir Khan) की 'दंगल' (Dangal) के भी एक रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है.

तोड़े दो बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड

'द कश्मीर फाइल्स' होली के मौके पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले कर चुकी है और हाल ही में इस फिल्म ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस फिल्म ने एक ही दिन में 19 करोड़ 15 लाख रुपये कमाए हैं.रिलीज के हफ्ते भर बाद अब ये फिल्म 8वें दिन के कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 के बराबर खड़ी हुई है. फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं जिसमें बताया गया है कि बाहुबली 2 का 8वें दिन का कलेक्शन 19 करोड़ 75 लाख रुपये रहा था और 'दंगल' ने 18 करोड़ 59 लाख रुपए कमाए थे.

 

 

ये भी पढ़ें- Holi पर विवेक अग्निहोत्री को मिला खास तोहफा, 100 करोड़ क्लब में पहुंची The Kashmir Files

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली 'Y' सिक्योरिटी, CRPF की टीम करेगी सुरक्षा!

दूसरे हफ्ते होगा बड़ा धमाका?

फिल्म की धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स' दूसरे वीकेंड पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती. बता दें कि अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज स्टार्स से सजी ये फिल्म सच्ची घटनाओं और गहरी रिसर्च पर आधारित है. ये फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी सुनाती है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement