Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Death Due to Pollution: वायु प्रदूषण से हर साल 57 लाख लोग हो रहे प्रभावित, नैनो पार्टिकल से बढ़ा खतरा

वायु प्रदूषण की वजह से 15 लाख लोगों की हर साल समय से पहले मौत हो रही है. डब्ल्यूएओ भी इस खतरे को देखते हुए ठोस कदम उठाए हैं. Pooja Makkar की रिपोर्ट.

Death Due to Pollution: वायु प्रदूषण से हर साल 57 लाख लोग हो रहे प्रभावित, नैनो पार्टिकल से बढ़ा खतरा

वायु प्रदूषण से हर साल 57 लाख लोग हो रहे प्रभावित, नैनो पार्टिकल से बढ़ा खतरा 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः हाल ही में जर्नल साइंस एडवांस में छपी एक स्टडी में चेतावनी दी है कि हर साल वायु प्रदूषण से 15 लाख लोगों की उम्र घट जाती है और वो मौत के शिकार हो रहे हैं.

World Health Organization कि रिपाेर्ट में पाया है कि पीएम 2.5 के नैनाें पार्टिकल अनुमान से बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है. खराब हवा से मरने वाले लोगों की तादाद 42 लाख तक थी लेकिन अब 15 लाख लोग और जुड़ गए हैं. कुल मिलाकर वायु प्रदूषण हर साल 57 लाख लोगों की जान जा रही है. 

Pollution Dangerous Sign in Eyes: आंखों में जलन और खुजली के साथ आंसू दे रहा पॉल्यूशन, इन टिप्स और ट्रिक्स से करें केयर

रिसर्च में पाया गया कि पीएम 2.5 वाले धूल कण कम स्तर पर भी बड़ा नुकसान कर रहे हैं. इन कणों से कैंसर, दिल की बीमारियां और सांस की तकलीफों में काफी बढ़ोतरी हो रही है. कनाडा की McGill University के प्रोफेसर स्कॉट विसेंशल की स्टडी के मुताबिक प्रदूषण के हल्के कणों से जितना नुकसान सोचा गया था उससे ज्यादा नुकसान हो रहा है. 

ये स्टडी कनाडा में की गई है जहां प्रदूषण का स्तर कम ही रहता है, लेकिन स्टडी के मुताबिक PM 2.5 के कणों का स्तर WHO के टारगेट से भी कम किए जाने की जरुरत है. सितंबर 2021 में WHO ने 10 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से कम करके इस स्तर को 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर किया था. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ये लेवल और नीचे लाने की जरुरत है. भारत की राजधानी दिल्ली में PM 2.5 का स्तर इन दिनों 300 से 400 के बीच चल रहा है.

Pollution Prevention Tricks: आपके शहर का बढ़ गया है पॉल्यूशन तो ये 6 तरीके नहीं जमने देंगे लंग्स में गंदगी

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement