भारत
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहला चरण में 19 अप्रैल और आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण (First Phase) का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कई बड़े चेहरे नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, जीतेंद्र सिंह और भूपेन्द्र यादव के अलावा कांग्रेस के गौरव गोगोई, डीएमके की कनिमोझी और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. इस चरण में सबसे ज्यादा 39 सीटें तमिलनाडु से हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया है. यहां बीजेपी अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. हालांकि अभी भी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) जैसी द्रविड़ पार्टियां यहां ताकतवर हैं. साथ ही राजस्थान की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटों, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और असम की 5 सीटों, बिहार की 4 सीटों, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर भी मतदान हो रहा है. पहले चरण को लेकर चुनावी अपडेट की सारी हलचल पाएं एक साथ यहां.
लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में छोटे राज्यों के वोटर्स ने बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है. सभी जगह मतदान खत्म हो गया है. केवल बूथ पर शाम 5 बजे से पहले लाइन में लगे वोटर्स को ही अब अंदर जाने दिया जा रहा है. खासतौर पर उत्तर पूर्वी भारत के '7 सिस्टर्स' राज्यों में जमकर उत्साह दिखा. शाम 7 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.64% वोट पड़े हैं, जबकि असम में 71.43, अरुणाचल प्रदेश में 65.56% हिंसाग्रस्त मणिपुर में 68.64%, मेघालय में 71.10%, मिजोरम में 54.18% व नगालैंड में 56.77% मतदान दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर भी हिंसा के बीच जमकर वोट पड़े हैं. यहां 77.57% मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर महज 57.71%, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर 53.65%, महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 55.35%, राजस्थान की 12 सीट पर महज 51.16%, मध्य प्रदेश की 6 सीट पर 63.50% और तमिलनाडु की सभी 39 सीट पर 62.19% वोट दर्ज किए गए हैं. बिहार मतदान करने में सबसे फिसड्डी रहा है. यहां की 4 सीटों पर महज 47.74% ही मतदान किया गया है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बिहार सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. बिहार में शाम 5 बजे तक 46.32% मतदाताओं ने ही वोट डाले थे. दो अन्य बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी मतदान को लेकर उत्साह नहीं रहा है. यूपी की 8 सीटों पर 57.54% मतदान हुआ है, जिसमें बिजनौर लोकसभा सीट पर 54.68% और नगीना लोकसभा सीट पर 58.05% मतदान हुआ है. महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 54.85% मतदान ही दर्ज हुआ है. पहले चरण में ही सभी 39 सीटों पर मतदान देख रहे तमिलनाडु में 62.08% लोगों ने वोट डाला है, जबकि पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच 77.57% मतदान हुआ है. राजस्थान की 12 सीटों पर 50.27% और मध्य प्रदेश की 6 सीट पर 63.25% मतदान दर्ज हुआ है.
मध्यप्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त तनातनी हो गई है. इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति वोटर्स को पैसे बांटते हुए दिख रहा है. कांग्रेस ने पैसे बांटने वाले को भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला बताते हुए 'भाजपा मतलब भ्रष्टाचार' का कैप्शन लिखा है.
बीजेपी की गंदी हरकत देखिये
— MP Congress (@INCMP) April 19, 2024
छिन्दवाड़ा में बीजेपी के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पैसे बाँटते हुए कैमरे में क़ैद हुये हैं। बीजेपी की यह हरकत बता रही है कि बीजेपी छिन्दवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है।
लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ़ नहीं करेगा।
“बीजेपी मतलब… pic.twitter.com/fKcNnQRryX
उधर, छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज इलाके में भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. दोनों पक्षों में मारपीट के अलावा एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई है. बालाघाट में बूथ नंबर 242 और बूथ नंबर 195 पर मतदान के दौरान बनाए गए वीडियो वायरल हुए हैं, जिन्हें लेकर कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. जबलपुर में भी एक पीठासीन अधिकारी पर बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर मतदान चल रहा है, जिस पर दोपहर 3 बजे तक 53.40% मतदान दर्ज किया गया है.
दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश- 47.44%, पश्चिम बंगाल- 66.34%, उत्तराखंड- 45.62%, त्रिपुरा- 68.35%, तमिलनाडु- 51.18%, सिक्किम- 52.72%, राजस्थान- 41.51%, पुडुचेरी- 58.86%, नगालैंड- 53.59%, मिजोरम- 49.97%, मेघालय- 61.95%, मणिपुर- 63.03%, महाराष्ट्र- 44.12%, मध्य प्रदेश- 53.40%, लक्षद्वीप- 43.98%, जम्मू-कश्मीर- 57.09%, छत्तीसगढ़- 58.14%, बिहार- 39.73%, असम- 60.70%, अरुणाचल प्रदेश- 55.58%, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह- 45.48% मतदान दर्ज किया गया है.
लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान जोर-शोर से चल रहा है. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान के लिए उत्तर पूर्वी राज्यों और पश्चिम बंगाल में वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिखा है. दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 68.35% मतदान त्रिपुरा में हुआ है, जबकि पश्चिम बंगाल में 66.34% वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता वोट डालने के लिए घर से निकलते हुए नहीं दिखे हैं. यही हाल राजस्थान और महाराष्ट्र का भी दिख रहा है.
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों के इन विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होना था. इस सीट के बाकी दो विधानसभा क्षेत्रों जगदलपुर और बस्तर में शाम 5 बजे तक ही मतदान चलेगा. बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 42% वोट डाले गए थे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म घोषित कर दिया गया है, वहां 3 बजे बूथ पर लाइन में लगे लोगों को वोट डालने का मौका दिया जा रहा है.
#WATCH बागपत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज देश में लोकतंत्र के महापर्व के प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। कुछ लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां 50% तक मतदान हो चुका है, बाकि में भी एक स्पीड बनी हुई है...और स्पीड बताती है कि एक बार फिर से देश में मोदी सरकार के आने… pic.twitter.com/Om25svp88a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
सहारनपुर लोकसभा के देवबंद के ऊंचा गांव में बूथ संख्या 364, 365 पर प्रधान और पुलिस द्वारा करवाया जा रहा फर्जी मतदान।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2024
चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @SaharanpurDm
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं। लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं...बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा।" pic.twitter.com/k7whGc4vlM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "आज पहले चरण के लिए 13,588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई की गई। मॉक पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ...सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ...अभी तक सभी 13,588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है...जानकारी… pic.twitter.com/0Q63MHpWlo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें। और विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट… pic.twitter.com/aAWgS70dRP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
VIDEO | “I have voted today with my entire family. I want to appeal to every voter to cast vote as well as it’s our duty,” says Jyoti Amge, the world's shortest woman, after casting her vote in Nagpur, Maharashtra.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video… pic.twitter.com/NFBr5rpR0h
कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में धीमी गति से चल रहा मतदान, प्रशासन जबरन मतदान की गति को कर रहा प्रभावित।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2024
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dm_shamli pic.twitter.com/EcQdX6Ukbm
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's what Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma (@BhajanlalBjp) said after casting his vote in Jaipur, Rajasthan
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
"There is a lot of excitement in Rajasthan and surely the history of 2014 and 2019 will be repeated." #LSPolls2024WithPTI… pic.twitter.com/aSUON5dmSi
#WATCH | Tamil Nadu CM and DMK chief MK Stalin casts his vote at a polling booth in Chennai.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/IGyEcGD34I
— ANI (@ANI) April 19, 2024
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि मतदान करें। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो विकास किया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया है इसलिए आम लोगों को जाति-धर्म से उठकर अपना मतदान मोदी जी के पक्ष… pic.twitter.com/NCdF9E2z2L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
करूर: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने अपना वोट डाला।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QQW51TJJ6Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
#LokSabhaElections2024 तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने कहा, "तमिलनाडु की जनता पीएम मोदी के साथ है। हमें विश्वास है, हमारी पार्टी मजबूत है और लोग हमारे साथ हैं और 4 जून एनडीए के लिए एक ऐतिहासिक परिणाम होगा...कर्नाटक में,… pic.twitter.com/BhSxXyzrcH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
#WATCH | RSS chief Mohan Bhagwat says, "Voting is our duty, our right. There should be 100% polling. I have cast my vote."#LokSabhaElections2024 https://t.co/lAaeuEVSHI pic.twitter.com/ZiS7KeKiew
— ANI (@ANI) April 19, 2024
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
ग्राफिटी में दिखाया नॉर्थ ईस्ट के कलाकारों ने ऐसा हुनर, हैरान रह गए रंगों का जादू देखकर लोग
Banana Auction: इस केले को खरीदने के लिए अमीरों में मची होड़, 52 करोड़ रुपये में हुआ सेल
Rajasthan Shocking News : झुंझुनू में पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ मृत शख्स!
Bitcoin Scam के देश में दर्ज सभी केस की जांच CBI करेगी, Sharad Pawar फैमिली तक है घोटाले की आंच
मातम में बदलीं खुशियां, शादी के स्टेज पर तोहफा देते समय Amazon कर्मचारी की मौत
कारण जो बताते हैं कि ईरान-इजरायल युद्ध में बम बारूद से ज्यादा खतरनाक हैं जासूसी-इंटेलिजेंस
Gautam Adani को एक और बड़ा झटका, केन्या ने सभी डील को किया रद्द, जानें कितना हुआ नुकसान
Health Tips: चाय में मिलाकर पीएं ये एक चीज, सर्दी-खांसी और जुकाम से तुरंत मिलेगा आराम
'कृपया मरने से 3 दिन पहले बता दें कंपनी को' Sick Leave पर लगी रोक तो भड़क उठे लोग, निकाला ऐसे गुस्सा
महिला को पैदा हुए एक साथ 4 बच्चे, PHOTOS देख मुस्कुरा देंगे आप
पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी घटना, यात्री वाहनों पर हमले में मारे गए करीब 38 लोग
Russia ने दागी यूक्रेन पर परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइल, क्या इसे मान लें US को लास्ट वॉर्निंग?
Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को HC से बड़ा झटका, आबकारी नीति मामले में ट्रायल पर रोक से इनकार
Aishwarya Rajinikanth और Dhanush के बीच नहीं होगी सुलह, इस तारीख को आएगा तलाक पर आखिरी फैसला
बढ़ते प्रदूषण में फेफड़ों को डिटॉक्स करने के लिए इन 5 फलों को करें डाइट में शामिल
दिल्ली-NCR के श्मशान घाट की हवा सबसे साफ, जलती चिताओं के बीच चौंका देगा यहां के AQI का आंकड़ा
Gautam Adani के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, 2,250 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप
UP Police Constable और RO/ARO पेपर लीक मामले के दो मास्टरमाइंड ED की हिरासत में
कभी ऐसा था करोड़ों में खेलने वाली इस South एक्ट्रेस का लुक, पुराना वीडियो हो रहा वायरल
India की Hypersonic Missile Technology देख कहीं खौफ में तो नहीं आ गया है Pakistan?
'राहुल गांधी को झूठे आरोप लगाने की आदत', अडानी मामले को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार
बालों का झड़ना रोकने के लिए रामबाण हैं ये चीजें, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर
Shah Rukh Khan को धमकी देने वाले के मंसूबों का लग गया पता, पूछताछ में आरोपी ने उगला सच
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
बढ़ते प्रदूषण के बीच खाएं ये फल और सब्जियां, बूस्ट होगी इम्यूनिटी पावर
Shami-Manjrekar: 'बाबा की जय हो', क्यों संजय मांजरेकर पर भड़क उठे मोहम्मद शमी?
गैस चैंबर बनी दिल्ली, प्रदूषण का हाल देख इस एक्ट्रेस को सताई चिंता, बोलीं 'दिल टूट गया'
रोटी का आटा गूंथते समय मिला लें इसमें एक चीज, Bad Cholesterol की हो जाएगी छुट्टी
सर्दियों में हर रात लगाएं ये तेल, हफ्तेभर में मिलेगी जवां और ग्लोइंग स्किन
UP: मुंह-कान और गले से निकल रहा था खून, नहीं कर पाया रेप तो उतारा मौत के घाट, अब मिला इंसाफ
Indian Railways: जनरल कोच का सफर होगा अब आरामदायक, जानें क्या है रेलवे की नई व्यवस्था
Road Accident: हजारीबाग में पलटी यात्रियों से भरी बस, दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत
AR Rahman और मोहिनी डे के तलाक के बीच है कनेक्शन? वकील ने बता दी सच्चाई
Fact Check: क्या मोदी सरकार ने बढ़ाई सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र?
हिमाचल भवन के बाद क्या अब बीकानेर हाउस की भी होगी कुर्की? जानें दिल्ली की कोर्ट का क्या है निर्देश
किचन में रखी ये दो चीजें डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल के लिए हैं रामबाण, जानें कैसे करें इनका सेवन
Aaradhya के बर्थडे पर गायब रहे पापा Abhishek Bachchan, मां Aishwarya Rai ने यूं लुटाया प्यार
UP Crime News: 'दूसरी' से इश्क, 'पहली' से नफरत, फिर किया पूरे परिवार का कत्ल, जानें पूरा मामला
Brain Stroke आने से पहले नजर आते हैं 5 बड़े लक्षण, नजरअंदाजी पड़ सकती है भारी
Viral Video: ठंड से बचने के लिए युवक ने अपनाया गजब का जुगाड़, इसके आगे फेल है स्वेटर-शॉल
Rahu Ketu Gochar 2025: राहु केतु के गोचर से चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, बनेंगे हर काम
Peanuts Benefits: टाइमपास के लिए खाते हैं मूंगफली तो जान लें फायदे भी, स्वाद के साथ है सेहत का खजाना
सर्दियों में बिगड़ सकता है पाचन, Healthy Digestion के लिए रोज करें ये 5 योगासन
Viral: भारत में छाया पाकिस्तानी जुबिन नौटियाल, सिंगर की नकल उतार बनाई रील, देखें Video
Kidney Health: गुर्दे की सेहत को बेहतर करेंगे ये 5 ड्रिंक्स, किडनी की सारी गंदगी को कर देंगे बाहर
US, इटली, स्पेन और Greece ने क्यों बंद किए यूक्रेन में अपने दूतावास, जानें Inside Story
सर्दी में दिल को स्वस्थ रखना है तो इन गलतियों से बचें, वरना लगाने पड़ सकते हैं अस्पताल के चक्कर
Jharkhand में भाजपा को बढ़त और इंडिया ब्लॉक को टेंशन देते नजर आ रहे हैं Exit Polls
Delhi Pollution: दिल्ली में इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वर्क फ्रॉम होम, आना होगा ऑफिस
Jharkhand Exit Poll: झारखंड में किसके सिर सजेगा 'ताज', चौंका रहे अलग-अलग एजेसियों के एग्जिट पोल्स
नसों में जमा गंदगी को दूर करते हैं ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्स, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर डाइट में करें शामिल
क्या हेमंत सोरेन-राहुल गांधी के रिश्तों में आई है तल्खी? झारखंड चुनाव तो कुछ यही बता रहा!
Exit Poll Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति की बल्ले-बल्ले, AI एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को झटका
पाकिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमला, PAK आर्मी के 17 जवानों की मौत, कई घायल
नाक पर पट्टी और बिस्तर पर इस हाल में नजर आईं Kashmera Shah, पति कृष्णा को लेकर कही ये बात
यूपी उपचुनाव: वोटिंग को लेकर बवाल, SHO ने वोटर्स पर तानी रिवॉल्वर, अखिलेश यादव ने शेयर किया VIDEO
Winter Health Tips: नवंबर-दिसंबर में डाइट से बाहर कर दें ये 5 फूड्स, सेहत की बजा देंगे बैंड
UP उपचुनाव: करहल में वोट डालने को लेकर दलित लड़की की हत्या, नग्न अवस्था में मिली लाश
Astro Tips: इस दिन भूलकर भी किसी को उधार नहीं देना चाहिए पैसा, चला जाता है आपका गुड लक
हार्ट समेत कई बीमारियों को दूर रख सकता है योगर्ट, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान