भारत
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहला चरण में 19 अप्रैल और आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण (First Phase) का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कई बड़े चेहरे नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, जीतेंद्र सिंह और भूपेन्द्र यादव के अलावा कांग्रेस के गौरव गोगोई, डीएमके की कनिमोझी और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. इस चरण में सबसे ज्यादा 39 सीटें तमिलनाडु से हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया है. यहां बीजेपी अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. हालांकि अभी भी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) जैसी द्रविड़ पार्टियां यहां ताकतवर हैं. साथ ही राजस्थान की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटों, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और असम की 5 सीटों, बिहार की 4 सीटों, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर भी मतदान हो रहा है. पहले चरण को लेकर चुनावी अपडेट की सारी हलचल पाएं एक साथ यहां.
लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में छोटे राज्यों के वोटर्स ने बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है. सभी जगह मतदान खत्म हो गया है. केवल बूथ पर शाम 5 बजे से पहले लाइन में लगे वोटर्स को ही अब अंदर जाने दिया जा रहा है. खासतौर पर उत्तर पूर्वी भारत के '7 सिस्टर्स' राज्यों में जमकर उत्साह दिखा. शाम 7 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.64% वोट पड़े हैं, जबकि असम में 71.43, अरुणाचल प्रदेश में 65.56% हिंसाग्रस्त मणिपुर में 68.64%, मेघालय में 71.10%, मिजोरम में 54.18% व नगालैंड में 56.77% मतदान दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर भी हिंसा के बीच जमकर वोट पड़े हैं. यहां 77.57% मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर महज 57.71%, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर 53.65%, महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 55.35%, राजस्थान की 12 सीट पर महज 51.16%, मध्य प्रदेश की 6 सीट पर 63.50% और तमिलनाडु की सभी 39 सीट पर 62.19% वोट दर्ज किए गए हैं. बिहार मतदान करने में सबसे फिसड्डी रहा है. यहां की 4 सीटों पर महज 47.74% ही मतदान किया गया है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बिहार सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. बिहार में शाम 5 बजे तक 46.32% मतदाताओं ने ही वोट डाले थे. दो अन्य बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी मतदान को लेकर उत्साह नहीं रहा है. यूपी की 8 सीटों पर 57.54% मतदान हुआ है, जिसमें बिजनौर लोकसभा सीट पर 54.68% और नगीना लोकसभा सीट पर 58.05% मतदान हुआ है. महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 54.85% मतदान ही दर्ज हुआ है. पहले चरण में ही सभी 39 सीटों पर मतदान देख रहे तमिलनाडु में 62.08% लोगों ने वोट डाला है, जबकि पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच 77.57% मतदान हुआ है. राजस्थान की 12 सीटों पर 50.27% और मध्य प्रदेश की 6 सीट पर 63.25% मतदान दर्ज हुआ है.
मध्यप्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त तनातनी हो गई है. इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति वोटर्स को पैसे बांटते हुए दिख रहा है. कांग्रेस ने पैसे बांटने वाले को भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला बताते हुए 'भाजपा मतलब भ्रष्टाचार' का कैप्शन लिखा है.
बीजेपी की गंदी हरकत देखिये
— MP Congress (@INCMP) April 19, 2024
छिन्दवाड़ा में बीजेपी के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पैसे बाँटते हुए कैमरे में क़ैद हुये हैं। बीजेपी की यह हरकत बता रही है कि बीजेपी छिन्दवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है।
लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ़ नहीं करेगा।
“बीजेपी मतलब… pic.twitter.com/fKcNnQRryX
उधर, छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज इलाके में भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. दोनों पक्षों में मारपीट के अलावा एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई है. बालाघाट में बूथ नंबर 242 और बूथ नंबर 195 पर मतदान के दौरान बनाए गए वीडियो वायरल हुए हैं, जिन्हें लेकर कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. जबलपुर में भी एक पीठासीन अधिकारी पर बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर मतदान चल रहा है, जिस पर दोपहर 3 बजे तक 53.40% मतदान दर्ज किया गया है.
दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश- 47.44%, पश्चिम बंगाल- 66.34%, उत्तराखंड- 45.62%, त्रिपुरा- 68.35%, तमिलनाडु- 51.18%, सिक्किम- 52.72%, राजस्थान- 41.51%, पुडुचेरी- 58.86%, नगालैंड- 53.59%, मिजोरम- 49.97%, मेघालय- 61.95%, मणिपुर- 63.03%, महाराष्ट्र- 44.12%, मध्य प्रदेश- 53.40%, लक्षद्वीप- 43.98%, जम्मू-कश्मीर- 57.09%, छत्तीसगढ़- 58.14%, बिहार- 39.73%, असम- 60.70%, अरुणाचल प्रदेश- 55.58%, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह- 45.48% मतदान दर्ज किया गया है.
लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान जोर-शोर से चल रहा है. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान के लिए उत्तर पूर्वी राज्यों और पश्चिम बंगाल में वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिखा है. दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 68.35% मतदान त्रिपुरा में हुआ है, जबकि पश्चिम बंगाल में 66.34% वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता वोट डालने के लिए घर से निकलते हुए नहीं दिखे हैं. यही हाल राजस्थान और महाराष्ट्र का भी दिख रहा है.
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों के इन विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होना था. इस सीट के बाकी दो विधानसभा क्षेत्रों जगदलपुर और बस्तर में शाम 5 बजे तक ही मतदान चलेगा. बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 42% वोट डाले गए थे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म घोषित कर दिया गया है, वहां 3 बजे बूथ पर लाइन में लगे लोगों को वोट डालने का मौका दिया जा रहा है.
#WATCH बागपत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज देश में लोकतंत्र के महापर्व के प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। कुछ लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां 50% तक मतदान हो चुका है, बाकि में भी एक स्पीड बनी हुई है...और स्पीड बताती है कि एक बार फिर से देश में मोदी सरकार के आने… pic.twitter.com/Om25svp88a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
सहारनपुर लोकसभा के देवबंद के ऊंचा गांव में बूथ संख्या 364, 365 पर प्रधान और पुलिस द्वारा करवाया जा रहा फर्जी मतदान।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2024
चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @SaharanpurDm
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं। लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं...बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा।" pic.twitter.com/k7whGc4vlM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "आज पहले चरण के लिए 13,588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई की गई। मॉक पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ...सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ...अभी तक सभी 13,588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है...जानकारी… pic.twitter.com/0Q63MHpWlo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें। और विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट… pic.twitter.com/aAWgS70dRP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
VIDEO | “I have voted today with my entire family. I want to appeal to every voter to cast vote as well as it’s our duty,” says Jyoti Amge, the world's shortest woman, after casting her vote in Nagpur, Maharashtra.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video… pic.twitter.com/NFBr5rpR0h
कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में धीमी गति से चल रहा मतदान, प्रशासन जबरन मतदान की गति को कर रहा प्रभावित।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2024
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dm_shamli pic.twitter.com/EcQdX6Ukbm
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's what Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma (@BhajanlalBjp) said after casting his vote in Jaipur, Rajasthan
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
"There is a lot of excitement in Rajasthan and surely the history of 2014 and 2019 will be repeated." #LSPolls2024WithPTI… pic.twitter.com/aSUON5dmSi
#WATCH | Tamil Nadu CM and DMK chief MK Stalin casts his vote at a polling booth in Chennai.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/IGyEcGD34I
— ANI (@ANI) April 19, 2024
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि मतदान करें। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो विकास किया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया है इसलिए आम लोगों को जाति-धर्म से उठकर अपना मतदान मोदी जी के पक्ष… pic.twitter.com/NCdF9E2z2L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
करूर: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने अपना वोट डाला।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QQW51TJJ6Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
#LokSabhaElections2024 तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने कहा, "तमिलनाडु की जनता पीएम मोदी के साथ है। हमें विश्वास है, हमारी पार्टी मजबूत है और लोग हमारे साथ हैं और 4 जून एनडीए के लिए एक ऐतिहासिक परिणाम होगा...कर्नाटक में,… pic.twitter.com/BhSxXyzrcH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
#WATCH | RSS chief Mohan Bhagwat says, "Voting is our duty, our right. There should be 100% polling. I have cast my vote."#LokSabhaElections2024 https://t.co/lAaeuEVSHI pic.twitter.com/ZiS7KeKiew
— ANI (@ANI) April 19, 2024
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
Tiger Attack: सवाई माधोपुर में बाघ के हमले से युवक की मौत, शव के पास घंटों बैठा रहा टाइगर
पप्पू यादव को धमकाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, दुबई की SIM से दिल्ली में बैठकर बनाया प्लान
आंखों के नीचे काले घेरों ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती? इन देसी तरीकों से तुरंत पाएं छुटकारा
Shah Rukh Khan से लेकर Madhuri और Deepika तक, बी-टाउन के सितारों के फेवरेट थे Rohit Bal
कौन है वो IAS अधिकारी, जिसकी सैलरी सिर्फ 1 रुपये, समझें कैसे चलता है खाना-खर्चा
Air India फ्लाइट की सीट में रखी चीज देखकर यात्रियों के उड़े होश, बरामद हुआ 'मौत का सामान'
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में बड़ा हादसा, गर्म खिचड़ी का भगौना गिरने से झुलसे 10 श्रद्धालु
दिवाली के बाद खांसी और आंखों में हो रही जलन? इन घरेलू उपायों से पाएं राहत
MEA: कनाडा ने लगाए अमित शाह पर गंभीर आरोप, इंडिया ने कसकर दिया एक-एक का जवाब
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर कहर बनकर टूट रही सेना, अनंतनाग में 2 दहशतगर्द ढेर, खानयार में धमाका
Shah Rukh Khan के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, Fauji 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
Bigg Boss 18: कौन है एलिस कौशिक का बॉयफ्रेंड? सलमान खान ने खोली थी जिसकी पोल
लैपटॉप से फोन चार्ज करना सही या गलत, जानें ये जरूरी बातें
UP: गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
Abdominal Pain Remedy: पेट दर्द की समस्या से हैं परेशान? चुटकियों में राहत दिलाएगा ये एक मसाला
Delhi: जिस चॉपर से खुद की करता था हिफाजत, थप्पड़ मारने और गाली देने पर कातिल ने उसी से किया कत्ल
एक पाव आलू हुआ चोरी तो बुला ली पुलिस, सोशल मीडिया पर मजेदार Video Viral
IPL 2025 में नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर, बैन से डरकर लिया फैसला!
Chalazion Causes: आंखों की पलकों पर क्यों होती है गांठ? जानें कारण और बचाव के उपाय
Dua से लेकर Raha और Taimur तक, इन 7 स्टारकिड के नाम हैं एकदम यूनिक, उनके मतलब भी जान लें
UP Hit and Run Case: BJP नेता के बेटे ने BMW कार से युवक को रौंदा, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
Singham Again box office collection day 1: ओपनिंग डे पर सिंघम की दहाड़, छाप डाले इतने करोड़ रुपये
Earthquake: झारखंड और जमशेदपुर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
Liver को डैमेज होने से बचाते हैं ये 5 फूड्स, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे कई फायदे
Viral Video: कोरियन लड़की ने पहली बार खाया वाड़ापाव, रिएक्शन ने जीता लोगों का दिल
तेज आवाज से आपको हो सकती है ये समस्याएं
Bihar Crime News: घर में अकेला पाकर घुसा आरोपी, महिला से रेप के बाद हत्या को दिया अंजाम
सुबह खाली पेट गुड़ खाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे, कई बीमारियों को रखता है दूर
Viral Video: चाचा ने कर डाला गजब का इन्वेंशन! बना डाली ऐसी साइकिल, देखकर हो जाएंगे हैरान
तकिए के नीचे रख लें 1 इलायची, बुरे सपनों से लेकर दूर हो जाएगी आर्थिंक तंगी
Hand-Foot-Mouth Disease: बच्चों में फैल रही है 'हैंड-फुट-माउथ बीमारी', जानिए लक्षण और कारण?
'तुम्हें काटकर तुम्हारी जमीन में गाड़ देंगे', अमित शाह के सामने क्यों भड़के मिथुन चक्रवर्ती
Govardhan Puja 2024: पूजा के बाद गलती से भी न फेंके गोवर्धन पर्वत का गोबर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल
कोलेस्ट्रॉल समेत कई बीमारियों में रामबाण है इस हरे पत्ते की चाय, रोज पीने से मिलेंगे कई फायदे
Bigg Boss 18: शो में आते ही नजर आई कशिश कपूर और दिगविजय की दुश्मनी, सलमान खान के सामने ही हो गए शुरू
Piles Removal Remedy: बवासीर जड़ से होगा खत्म अगर खाने लगें ये चीजें, एक हफ्ते में झड़ जाएगा मस्सा
Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में सुधार, 298 पर रहा AQI
Diabetes Risk: डायबिटीज में कभी न खाएं ये फूड्स, वरना शुगर के साथ बीपी भी होगी आपे से बाहर
Govardhan Chalisa Puja 2024: गोवर्धन पर जरूर करें चालीसा का पाठ, इसके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा
UP: आगरा में 10 साल की बच्ची के लापता होने के बाद बोरे में मिली लाश, परिजनों ने बलि का लगाया आरोप
हावड़ा में जानलेवा आतिशबाजी, पटाखों के कारण घर में लगी आग, जिंदा जल गए 3 मासूम
Viral Video: उर्फी से निकली आगे! लड़की ने पटाखे और बम से बनाई ऐसी ड्रेस, कानों में लटकाए अनार
Lucknow Special: नवाबों के शहर लखनऊ की वे 5 बातें, जो बनाती हैं उसे दुनिया में सबसे खास
बैली फैट को कम करना है तो सुबह, दोपहर, शाम अपना लें ये 3 आदतें, एक ही महीने में दिख जाएगा असर
India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
नहीं रहे मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल, 63 वर्ष की आयु में निधन
Pregnancy में न खाएं ये चीजें, बच्चे में जन्म के बाद बीमारी का खतरा होगा कम: स्टडी
इस जंगली फल के चूर्ण में छिपा है Diabetes का पक्का इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल
Indore में दिवाली के पटाखों से दंगा, भीड़ ने किया बस्ती पर हमला, आगजनी-तोड़फोड़ के बाद भड़की हिंसा
Virat Kohli Run Out: 'छोड़ दो क्रिकेट...' रन आउट होने के बाद बुरी तरह ट्रोल हो रहे विराट कोहली
LG सक्सेना की चिट्ठी के बाद दिल्ली सरकार का फैसला, छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
Haryana Assembly Election Result: चुनाव आयोग की दलीलों से नाराज कांग्रेस, पत्र लिखकर दे दी ऐसी धमकी
शहरी लोगों में बढ़ रही है इस Vitamin की कमी, इम्यून सिस्टम से मानसिक स्वास्थ्य तक के लिए है खतरनाक
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड... फिसड्डी कप्तानों की लिस्ट में हुए शामिल
Selena Gomez से इंडियन फैन ने बुलवाया 'जय श्री राम', सिंगर का रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान
Aishwarya Rai का बढ़ता वजन My body My Rights और आदमी की तोंद 'थुलथुली', क्या मजाक है?
Liver Damage कर सकती हैं आपकी ये मामूली सी गलतियां, तुरंत करें सुधार
भारत का वो गांव जिसकी है White House पर पैनी नजर, Kamala Harris से है सीधा कनेक्शन
मोटापा ही नहीं, धमनियों में जमे गंदे Cholesterol को भी कम करती ये चीज, ऐसे करें इस्तेमाल