Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Badaun Murder Case: दो बच्चों की हत्या के आरोपी की मां बोली, 'उसने गलत काम किया, सही अंजाम मिला'

Badaun Double Murder Case: यूपी के बदायूं में हुए हत्याकांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए आरोपी साजिद की मां ने कहा है कि उसने गलत काम किया और उसे उसी का अंजाम मिला.

Latest News
Badaun Murder Case: दो बच्चों की हत्या के आरोपी की मां बोली, 'उसने गलत काम किया, सही अंजाम मिला'

आरोपी साजिद की मां

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो भाइयों की नृशंस हत्या का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस ने तुरंत ही एनकाउंटर में मार गिराया था. अब साजिद की मां नाजरीन ने कहा है कि उसने जो कुछ भी किया वह बहुत गलत था और उसे उसी का अंजाम मिला. दूसरा आरोपी जावेद फरार है जिसे पुलिस ढूंढ रही है. इस मामले में प्रशासन ने एनकाउंटर की जांच भी करने के आदेश दिए हैं. इस भीषण हत्याकांड को लेकर राजनीतिक दल भी आपस में भिड़े हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.

आरोपी साजिद की मां नाजरीन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. जिन बच्चों के साथ यह घटना हुई, उसका मुझे बेहद अफसोस है." एनकाउंटर के बारे में पूछे जाने पर नाजरीन कहा, "उन्होंने जो गलत किया, उसका सही परिणाम उन्हें मिला." इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है."


यह भी पढ़ें- राहुल के इलेक्टोरल बॉन्ड के बयान पर भड़के शाह, मांगा 1,600 करोड़ का हिसाब 


घर में घुसकर मार डाला
इस मामले की प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी उस परिवार का जानकार था और अपनी पत्नी के प्रसव के लिए रुपये मांगने वहां गया था. पुलिस ने नाबालिग भाइयों की हत्या के आरोपियों के पिता और चाचा को बुधवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) आरके सिंह ने बताया कि हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरोपी साजिद (22) को मुठभेड़ में मार गिराया गया. इलाके में हाल ही में नाई की दुकान खोलने वाले साजिद ने मंगलवार को एक घर में घुसकर तीन नाबालिग भाइयों- आयुष (12), अहान उर्फ हनी (8) और युवराज (10) पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में आयुष और अहान की मौत हो गई, जबकि युवराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

मृतकों के पिता विनोद कुमार की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, "आरोपी साजिद अपने भाई जावेद के साथ मंगलवार सुबह करीब सात बजे मेरे घर पहुंचा. साजिद ने मेरी पत्नी संगीता से अपनी पत्नी के प्रसव के लिए पांच हजार रुपये मांगे. जब मेरी पत्नी पैसे लेने अंदर गई तो साजिद घर की छत पर चला गया और जावेद भी छत पर पहुंच गया जिसके बाद दोनों ने मेरे दो बेटे- आयुष और अहान को भी छत पर बुलाया. दोनों ने तेज धारदार चाकू से मेरे बेटों पर हमला कर दिया. जब मेरी पत्नी पैसे लेकर बाहर आई तो उसने साजिद और जावेद को नीचे आते देखा. मेरी पत्नी को देखकर उन्होंने कहा-आज मैंने अपना काम कर दिया है और घटनास्थल से फरार हो गए."


यह भी पढ़ें- यूपी की किन सीटों पर इंडिया ब्लॉक का गेम बिगाड़ सकती है AIMIM? 


एनकाउंटर में मारा गया मुख्य आरोपी
आरोपियों ने युवराज पर भी हमला किया जो अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. मृतक बच्चों के पिता एक निजी ठेकेदार हैं और घटना के समय वह जिले से बाहर थे. घर पर उनकी पत्नी संगीता के अलावा उनकी मां भी मौजूद थीं. घटना के कुछ घंटों बाद साजिद (22) को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया जबकि जावेद फरार है. पुलिस ने इस घटना के पीछे के मकसद के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं बताया है. 

पुलिस ने जावेद और साजिद दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. बुधवार की देर शाम पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. एसएसपी प्रियदर्शी ने बताया कि जावेद की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और पांच टीमें बदायूं समेत आसपास उसकी तलाश कर रही हैं. इस बीच, कुछ हिंदूवादी संगठनों ने आज सुबह इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement