Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gurugram में जिंदगी-मौत से जूझ रहा था मरीज, Delhi Police ने जहाज से आए दिल के लिए 13 मिनट का बना दिया रास्ता

महज 13 मिनट में ही हृदय को दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पलात में पहुंचाया गया. फोर्टिस के डॉक्टरों ने फिर उसे तय समय में रोहतक के रहने वाले मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित किया, और उसकी जान बचा ली गई.

Latest News
Gurugram में जिंदगी-मौत से जूझ रहा था मरीज, Delhi Police ने जहाज से आए दिल के लिए 13 मिनट का बना दिया रास्ता

(File Photo)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इन दिनों दिल्ली और गुरुग्राम में बारिश की वजह से भारी जाम का माहौल बना रहता है. लेकिन इस जाम की स्थिति में भी एक एंबुलेंस ने केवल 13 मिनट में 18 किलोमीटर की दूरी तय कर ली. ये मामला मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ा हुआ है. ह्रदय प्रत्यारोपन के लिए एक हृदय को कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट से लाया गया. अब सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि बेहद कम समय के अंतराल में उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम के फोर्टिस तक लाना था. इस चुनौती से उबरने के लिए डॉक्टरों ने पहले से ही पुलिस की मदद से एक हरित गलियारा बनवाया था. फिर क्या था. महज 13 मिनट में ही हृदय को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पलात में पहुंचाया गया. फोर्टिस के डॉक्टरों ने फिर उसे तय समय में रोहतक के रहने वाले मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित कर दिया. 

फोर्टिस अस्पताल के ऑफिशियल्स ने दी इसकी सूचना
फोर्टिस अस्पताल के ऑफिशियल्स की तरफ से सूचित किया गया कि 'लगभग सौ पुलिसकर्मियों की सहायता से एक हरित गलियारे का निर्माण कराया गया. इस वजह से हृदय कोलकाता से गुरुग्राम तक का लंबा सफर सिर्फ चार घंटों में पूरा कर सका. साथ ही सही समय पर उसे मरीज के शरिर में फिट कर दिया गया, और 34 साल के मरीज की जान बचा ली गई.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement