Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में 3 दिन पहले लगा था डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, मोदी सरकार ने पलटा फैसला

Air Pollution को लेकर पहले ग्रैप का चौथा चरण लागू किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार का मानना है कि वायु प्रदूषण का स्तर सुधर गया है.

Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में 3 दिन पहले लगा था डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, मोदी सरकार ने पलटा फैसला
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Pollution) समेत क्षेत्र में प्रदूषण से लड़ने के लिए कार्रवाई की सिफारिश करने वाली केंद्र की संस्था ने हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद कुछ प्रतिबंध हटा दिए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में डीजल वाहनों (Diesel Vehicle) के प्रवेश की अब अनुमति दे दी गई है. उन्हें ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था जो हवा की गुणवत्ता खराब होने पर क्या कार्रवाई करने का आदेश देता है.

हवा की गुणवत्ता (AQI) में मामूली सुधार के बाद 339 हो गई है. GRAP 4 को लागू करने की सीमा से नीचे है. हालांकि गैर-आवश्यक निर्माण गतिविधियों और ईंट भट्टों को बंद करने पर प्रतिबंध अभी भी कायम है क्योंकि वे GRAP-3 के अंतर्गत आते हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण कंट्रोल के लिए बनाए गए नियम GRAP के तीसरे चरण के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिबंध लागू रहेंगे. 

कांग्रेस ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का किया समर्थन, सिंघवी ने रखी ये शर्त

AQI  प्रबंधन आयोग ने एक बयान को लेकर जीआरएपी चरण -4 प्रतिबंधों का एक विघटनकारी चरण है और बड़ी संख्या में हितधारकों और जनता को प्रभावित करता है. जीआरएपी चरण -4 में निर्धारित की तुलना में कोई कठोर उपाय नहीं है, जिसे वायु गुणवत्ता परिदृश्य में सुधार के लिए लिया जा सकता है.

उपचुनाव नतीजे: मोकामा में RJD, आदमपुर में बीजेपी को मिली जीत, देखें Live अपडेट

एएनआई के मुताबिक जीआरएपी के चरण- I से चरण- III के तहत कार्रवाई को लागू रहेगी. एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक्यूआई का स्तर 'गंभीर'/'गंभीर' से आगे खिसक न जाए. आयोग की कोशिश है कि दिल्ली एनसीआर में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति को सुधारने पर काम किया जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement