Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मध्य प्रदेश सरकार ने बदला भोपाल के गांव का नाम, जानिए हिंदुत्व से क्यों जोड़ रहे इसे लोग

Islam Nagar now Jagdishpur: शिवराज सिंह चौहान के इस कदम को लोग चुनावों से पहले हिंदुत्ववादी छवि चमकाने की जुगत बता रहे हैं.

मध्य प्रदेश सरकार ने बदला भोपाल के गांव का नाम, जानिए हिंदुत्व से क्यों जोड़ रहे इसे लोग

Shivraj Singh Chouhan (File Photo)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Bhopal News- मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल जिले के गांव इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है. राज्य सरकार ने बुधवार को नाम बदले जाने की सूचना दी और बताया कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए इस बदलाव को राज्य सरकार के 'हिंदुत्ववादी' छवि बनाने के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं, जिनमें सरकार के इस कदम की तारीफ किए जाने से लेकर उसके असली काम के बजाय बेफिजूल के कामों में लगे होने तक की बातें कही जा रही हैं.

पढ़ें- Delhi liquor scam: आम आदमी पार्टी ने घोटाले के पैसे से लड़ा था ये चुनाव, जानिए ED की चार्जशीट में क्या है

पिछले साल सितंबर में मिली थी हरी झंडी

राज्य सरकार ने कहा कि नाम बदलने का यह कदम केंद्रीय गृह मंत्रालय से इजाजत लेकर उठाया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने नाम परिवर्तन को 15 सितंबर, 2022 को मंजूरी दे दी थी.

पहले भी इस्लामी नामों को बदला गया है मध्य प्रदेश में

यह पहला मौका नहीं है, जब मध्य प्रदेश सरकार ने इस्लाम से जुड़े शहरों के नाम बदले हैं. इससे पहले फरवरी, 2021 में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार ने होशंगाबाद और नसरूल्लागंज का नाम बदल दिया था. भारतीय रेलवे के मैप पर बेहद अहमियत रखने वाले होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया था, जबकि नसरूल्लागंज का नाम भैरूंदा हो गया था.

पढ़ें- Bettiah Train Accident: 100 किमी/घंटा की स्पीड से चल रही सत्याग्रह एक्सप्रेस का इंजन 5 डिब्बे छोड़कर दौड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा

'भाजपा का नाम बदलकर कांग्रेस कर दोगे'

इस्लाम नगर का नाम बदलने की घोषणा पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ऐसे ही एक दिन भाजपा नाम बदलकर कांग्रेस कर देगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, सब आधार कार्ड की लाइन में जाओ एड्रेस बदलवाना है ना. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement