Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Noida Crime News: नोएडा में पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान उठाया खौफनाक कदम, बंदूक निकाल खुद को मारी गोली

नोएडा के थाना रबूपुरा में एक सिपाही ने अपनी ही पिस्तौल से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली.

Latest News
Noida Crime News: नोएडा में पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान उठाया खौफनाक कदम, बंदूक निकाल खुद को मारी गोली
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Noida Crime News: नोएडा के थाना रबूपुरा में तैनात एक कांस्टेबल ने पारिवारिक झगड़े और पत्नी से वीडियो कॉल पर हुए विवाद के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी. यह घटना 21 सितंबर की रात की है, जब कांस्टेबल अंकुर राठी (28) ने थाने की जीप में अकेले मोहम्मदपुर गांव के पास अपनी सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी थी.

पत्नी ने ही पुलिस को दी सूचना

नोएडा पुलिस के अनुसार, घटना के बाद कांस्टेबल की पत्नी ने तुरंत थाना प्रभारी को वीडियो कॉल के दौरान हुए झगड़े और गोली चलने की सूचना दी. थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने अंकुर को जीप में बेहद घायल अवस्था में पाया. जिसके बाद उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.

पारिवारिक तनाव में था सिपाही 
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कांस्टेबल अंकुर राठी पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव में था. घटना की रात वह थाना प्रभारी की जीप में तेल डलवाने के लिए अकेले ग्राम मोहम्मदपुर गए थे. इस दौरान उनकी पत्नी का वीडियो कॉल आया, जिस पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़े के बाद अंकुर ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. पुलिस जांच में अब तक यह सामने आया है कि अंकुर की पारिवारिक समस्याएं काफी बढ़ गई थीं, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था. हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें : नोएडा DM का 'एक्स' अकाउंट हैक करने वाला अरेस्ट, राहुल गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अंकुर 2016 बैच का कांस्टेबल था और पारिवारिक कलह के कारण तनाव में था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे का सही कारण का पता लगया जा सके.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement